तुलसी-पौधा वितरण कर JSK ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: AGR शोरूम में गोष्ठी में प्रकृति पर मंथन, दैनिक NEWS4SOCIALएप की मुहिम को सराहा – Varanasi News

2
तुलसी-पौधा वितरण कर JSK ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प:  AGR शोरूम में गोष्ठी में प्रकृति पर मंथन, दैनिक NEWS4SOCIALएप की मुहिम को सराहा – Varanasi News
Advertising
Advertising

तुलसी-पौधा वितरण कर JSK ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: AGR शोरूम में गोष्ठी में प्रकृति पर मंथन, दैनिक NEWS4SOCIALएप की मुहिम को सराहा – Varanasi News

वाराणसी में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया। AGR शोरूम पर जेएसके फाउंडेशन ने आए हुए लगभग 500 सदस्यों को तुलसी पौधा का वितरण किया गया।

Advertising

.

गोष्ठी में दैनिक NEWS4SOCIALकी एक पेड़ एक जिंदगी मुहिम को जमकर सराहा गया। ग्रुप के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की बात कही। राजीव गुप्ता का ग्रुप के सदस्यों ने माला और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

Advertising

वाराणसी के AGR शोरूम में गोष्ठी में एक पेड़ एक जिंदगी मुहिम की सराहना की साथ ही किसी ने एक पौधा लिया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जय श्री कृष्णा फाउंडेशन और दैनिक NEWS4SOCIALके तत्वाधान में और AGR ऑटोमोबाइल शोरूम पर गोष्ठी हुई। महत्वपूर्ण बैठक महमूरगंज में हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने पर्यावरण रक्षा के लिए संकल्प लिया।

फाउंडेशन के संस्थापक संजीव अग्रवाल ने सभी को शपथ दिलाई गई कि वह इस तुलसी के पौधे को अपने परिवार के किसी व्यक्ति का नाम देकर उसका पोषण करेंगे । जिससे उनके आंगन में तुलसी मां सदैव विराजती रहे और पर्यावरण को लाभ भी मिले।

Advertising

AGR ऑटोमोबाइल शोरूम में पौधा का उपहार देते राजीव गुप्ता।

AGR ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने ग्लोबल वार्मिंग के विषय में चिंता जताते हुए कहा, यदि हम अभी नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं कि जिस तरह से देश के सुदूर दक्षिणी भागों में पीने के पानी के साथ-साथ नहाने के पानी के लिए भी उन्हें वॉटर टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है, उसी तरह की समस्याएं यहां भी आ जाएगी। पूर्वांचल लगातार डार्क जोन में जा रहा है अर्थात पानी बहुत नीचे में मिल रहा है।

महिलाओं के साथ संवाद में रिम्मी गुप्ता ने पौधारोपण के लिए जागरूक होने की बात कही।

Advertising

महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए रिमझिम अग्रवाल ने संकल्प लिया कि जिस तरह से हम लोग अपने घर परिवार के साथ-साथ समाज की सेवा में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, उसी तरह पर्यावरण संरक्षण में भी हम लोग अपनी सहभागिता निभाएंगे।

रिम्मी गुप्ता ने कहा कि परिवर्तन के लिए हम लोग वृक्षारोपण भी बढ़ाना होगा। सरकार नहीं खुद अपनी कॉलोनी में पूरी शिद्दत के साथ पौधारोपण करेंगे।

उपस्थित प्रमुख लोगों में अभिषेक भट्टाचार्य, दिव्या अग्रवाल, आकांक्षा, आलोक मिश्रा, मुरली गोपाल, मुन्ना चौरसिया, सीमा श्रीवास्तव, संजय दुबे, रमेश सेठ एवं नीरज पारीख शामिल रहे।

पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी के बाद सेल्फी का दौर शुरू हुआ।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising