तुर्किए की फर्म से अडाणी ने पार्टनरशिप खत्म की: मुंबई-अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सर्विसेज देती थी सेलेबी एविएशन, तुर्किए ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था

4
तुर्किए की फर्म से अडाणी ने पार्टनरशिप खत्म की:  मुंबई-अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सर्विसेज देती थी सेलेबी एविएशन, तुर्किए ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था
Advertising
Advertising

तुर्किए की फर्म से अडाणी ने पार्टनरशिप खत्म की: मुंबई-अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सर्विसेज देती थी सेलेबी एविएशन, तुर्किए ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था

मुंबई57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज के लिए तुर्किए की फर्म सेलेबी के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है।

Advertising

भारत के सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (BCAS) के एक नोटिफिकेशन के बाद ये पार्टनरशिप खत्म की गई है। 15 मई को BCAS ने सेलेबी का सिक्योरिटी क्लीयरेंस कैंसिल कर दिया था। ऐसे में सेलेबी को तुरंत सभी ग्राउंड हैंडलिंग फैसिलिटीज अडाणी को ट्रांसफर करनी होगी।

सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने का फैसला भारत-पाक तनाव के बीच लिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत द्वारा लॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। ऐसे में तुर्किए की भारत में आलोचना हो रही है।

सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो ने क्या कहा?

Advertising

15 मई को एक आदेश में, विमानन नियामक ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया था और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हालिया हमलों की निंदा की। पाकिस्तान ने संघर्ष में बड़े पैमाने पर तुर्किए के ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया था।

मौजूदा कर्मचारी नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी में शामिल होंगे

अडाणी ने कहा कि दोनों हवाई अड्डों पर सेलेबी के सभी मौजूदा कर्मचारियों को उनकी मौजूदा शर्तों और रोजगार के आधार पर नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों में शामिल किया जाएगा। अडाणी ने ये भी कहा कि हमारे हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन अप्रभावित रहेगा।

Advertising

सेलेबी के सभी मौजूदा कर्मचारियों को नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों में शामिल किया जाएगा।

दिल्ली एयपोर्ट के लिए भी सेलिबी के साथ पार्टनरशिप खत्म

इससे पहले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इसी तरह के कदम में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो संचालन के लिए सेलेबी के साथ अपने संबंधों को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया था। राष्ट्रीय सुरक्षा को इसका कारण बताया गया था।

1958 में स्थापित कंपनी, दुनिया भर में 70 स्टेशनों पर काम करती है

सेलेबी एविएशन तुर्किए की एविएशन इंडस्ट्री में पहली निजी स्वामित्व वाली ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस कंपनी है। यह ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो और वेयरहाउस मैनेजमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करती है। 1958 में स्थापित, कंपनी आज दुनिया भर में 70 स्टेशनों पर काम करती है।

इसकी सर्विसेज में व्हीलचेयर सपोर्ट, रैंप सर्विसेज, पैसेंजर और कार्गो हैंडलिंग, वेयरहाउस मैनेजमेंट, ब्रिज ऑपरेशन, लाउंज मैनेजमेंट, और एयरक्राफ्ट क्लीनिंग आदि शामिल हैं।

सेलेबी भारत में दिल्ली, कोचीन, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और गोवा सहित नौ हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज देता है।

सेलिबी ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो और वेयरहाउस मैनेजमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करती है।

सेलिबी ने कहा- वो तुर्किए की ऑर्गनाइजेशन नहीं

इस मामले को लेकर सेलेबी एविएशन इंडिया ने कहा- “हम किसी भी मानक से तुर्किए की ऑर्गनाइजेशन नहीं हैं और कॉर्पोरेट गवर्नेंस, ट्रांसपेरेंसी का पूरी तरह से पालन करते हैं। किसी भी विदेशी सरकार या व्यक्तियों के साथ हमारा कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।”

कंपनी ने कहा- हमें विश्वास है कि फैक्ट, ट्रांसपेरेंसी और कॉमनसेंस मिसइन्फॉर्मेंशन पर विजय प्राप्त करेंगे। ये ग्लोबली ऑपरेटेड कंपनी है। कंपनी में कनाडा, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, UAE और पश्चिमी यूरोप के अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों की 65% हिस्सेदारी है।

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

Advertising