तुनिषा शर्मा की मौत के 5 दिन बात शुरू हुई ‘अली बाबा’ की शूटिंग, बदला सेट और गमगीन रहा माहौल

123
तुनिषा शर्मा की मौत के 5 दिन बात शुरू हुई ‘अली बाबा’ की शूटिंग, बदला सेट और गमगीन रहा माहौल

तुनिषा शर्मा की मौत के 5 दिन बात शुरू हुई ‘अली बाबा’ की शूटिंग, बदला सेट और गमगीन रहा माहौल

जब मुसीबत आती है तो चारों तरफ से एकसाथ आ जाती है। ऐसा लगता है कि मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। लेकिन उसमें से जो संयम बरतकर बाहर आ जाता है, वह ही बाजीगर कहलाता है। ये बातें इसलिए क्योंकि 24 दिसंबर को जो टीवी इंडस्ट्री में हुआ, उसके बाद उससे उबर पाना हर किसी के लिए आसान बात नहीं। खासकर उस टीवी शो के लिए, जिसके एक लीड एक्टर की मौत हो गई हो और एक उसकी मौत की सजा भुगत रहा हो। जी हम यहां ‘अली बाबा: दास्तान-ए-इश्क’ की बात कर रहे हैं। इस शो की दो हफ्ते बाद शूटिंग शुरू हो गई है। वहां का माहौल अब कैसा है और किस जगह शो शूट हो रहा है, सब बताया है एक्ट्रेस सपना ठाकुर ने।

दरअसल, तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की 24 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी। उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा के आरोपों के बाद पुलिस ने शो के लीड एक्टर शीजान खान को हिरासत में ले लिया था। वसई कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पहले पुलिस कस्टडी और फिर ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया था। इन सब में शो का बहुत नुकसान हो रहा था। हालांकि इनके कुछ एपिसोड्स बैकअप में थे जो अभी तक ऑनएयर किए जा रहे थे लेकिन आगे के लिए इनके पास मैटर खत्म हो रहा था। इसलिए शूटिंग पिछले हफ्ते गुरुवार 29 दिसंबर से शुरू हो गई है।

Tunisha Voice Note: पता नहीं मुझे क्या हो रहा… शीजान की मां को भेजा तुनिषा शर्मा का आखिरी वॉइस नोट रुला देगा

अली बाबा की शूटिंग पर बोलीं सपना ठाकुर

‘अली बाबा’ (Ali Baba) की एक्ट्रेस और तुनिषा शर्मा-शीजान खान (Sheezan Khan) की दोस्त सपना ठाकुर ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में बताया, ‘जिस समय मैं सेट पर पहुंची, मुझे मन में बहुत भारीपन महसूस हुआ। मुझे नहीं पता कि इसे क्या कहूं? सेट पर जो उस समय फीलिंग्स थी उसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। ऐसा लग रहा था जैसे कोई भार हमारे ऊपर बंधा हुआ है और हम उसी वजन के साथ चल रहे हैं।’

navbharat times -Tunisha-Sanjeev: आरोपों के बीच सामने आए संजीव कौशल, तुनिषा और वनीता संग रिश्तों पर किया चौंकाने वाला खुलासा

‘अली बाबा’ के सेट का कैसा है अब माहौल?

सपना ठाकुर (Sapna Thakur) ने सेट के माहौल के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि लोग सेट पर पहले जैसे ज्यादा बातें नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम अभी सदमे से बाहर नहीं आई है। शूटिंग के लिए सेट पर वापस जाना अभी बहुत भारी लग रहा है। फीलिंग्स बहुत अच्छी नहीं थीं। यह कहना बहुत आसान है कि शो को चलते रहना चाहिए, लेकिन जब आप इसका सामना करते हैं और इससे गुजरते हैं, तो आपको एहसास होता है कि यह कितना मुश्किल है।’

navbharat times -Sheezan Khan Sisters: घोर कलयुग है… शीजान खान को बदनाम करने वालों पर भड़कीं फलक-शफक, लंबा पोस्टकर कही ये बात

सपना ठाकुर को ‘अली बाबा’ के सेट से आया कॉल

सपना ने बताया कि उन्हें जब शूट पर वापसी करने के लिए पहला कॉल आया तो उनके मन में पहला सवाल क्या आया कि क्या हम उसी सेट पर दोबारा शूटिंग कर रहे हैं? लेकिन जब उन्हें पता चला कि टीम दूसरे सेट पर शूटिंग कर रही है तो उनके मन को बहुत शांति मिली। वह बताती हैं, ‘मैंने पूछा क्योंकि मैं उस सेट पर नहीं जाना चाहती। हमारी वहां बहुत सारी यादें हैं। मैं शूट के लिए गई क्योंकि हम उस वाले सेट पर शूटिंग नहीं कर रहे थे। मुझे नहीं पता कि मुझे अगली बार शूटिंग के लिए कब बुलाया जाएगा क्योंकि तुनिषा की चौंकाने वाली मौत के बाद कई बदलाव किए जाने हैं और उसकी प्लानिंग भी हो रही है।’

navbharat times -Tunsiah Sharma News: मौत के पहले तुनिषा शर्मा और शीजान की हुई थी गंदी बहस, CCTV फुटेज में सच आया सामने

तुनिषा शर्मा के बारे में सपना ठाकुर

सपना ठाकुर ने तुनिषा शर्मा के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, ‘वह हमेशा खुश रहती थी और सेट पर डांस करती थी। हमने उसे सेट पर कभी उदास या शांत नहीं देखा। वह हमेशा चहकती, गाती और नाचती रहती थी। वह मेरे होमटाउन चंडीगढ़ से थी और हम पंजाबी में बातें किया करते थे। खुद में एक्साइटेड रहती थी। मैं यह जानकर शॉक्ड हूं कि वह डिप्रेशन में थी और तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रही थी।’