तुनिषा केस में शीजान के परिवार का बयान- प्राइवेसी का सम्मान करें, सही वक्त आने पर बात करेंगे

50
तुनिषा केस में शीजान के परिवार का बयान- प्राइवेसी का सम्मान करें, सही वक्त आने पर बात करेंगे

तुनिषा केस में शीजान के परिवार का बयान- प्राइवेसी का सम्मान करें, सही वक्त आने पर बात करेंगे

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में को-स्टार शीजान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार का पहला ऑफिशियल बयान आया है। शीजान के परिवार ने मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है और साथ ही कहा है कि वो सही समय आने पर बात करेंगे। तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर सुसाइड कर लिया था। तुनिषा ने को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया। इस मामले में तुनिषा की मां ने शीजान खान पर बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया। शीजान खान अभी 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में हैं।

सोमवार (26 दिसंबर) को जहां Sheezan Khan की बहन पलक खान पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वालीव पुलिस थाने पहुंचीं, वहीं अब परिवार का बयान आया है। शीजान खान के परिवार ने मीडिया के नाम यह बयान जारी किया है।
Sheezan Khan Mother: ‘तुनिषा मेरी भी बच्ची…’, पहली बार सामने आईं शीजान की मां, कहा- सच सामने आएगा!
navbharat times -Tunisha Sharma Death: तुनिषा सुसाइड केस में उठी SIT जांच की मांग, AICWA ने कहा- छानबीन हुई तो होंगे नए खुलासे

शीजान के परिवार का बयान- प्राइवेसी का सम्मान करे मीडिया

इसमें लिखा है, ‘इस केस में जो कोई भी हमारा बयान लेने के लिए हम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे हम अपील करते हैं कि इस मुश्किल स्थिति में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। यह देखकर बहुत बुरा लग रहा है कि मीडिया के कुछ लोग लगातार हमें फोन कर रहे हैं और हमारे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के नीचे खड़े हैं।’

बयान में आगे लिखा है, ‘हमें भारत की न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है और शीजान पूरी प्रक्रिया में मुंबई पुलिस को कोऑपरेट कर रहे हैं। हम इस बारे में सही वक्त आने पर बात करेंगे। लेकिन अभी प्लीज हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें, जिसका हकदार हमारा परिवार है।’

Tunisha Postmortem Report: आ गई तुनिषा शर्मा की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, मिल गए सारे सवालों के जवाब!

तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में की थी खुदकुशी

Tunisha Sharma और शीजान खान ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में लीड कपल थे। शो में काम करने के दौरान ही उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था। लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले ही तुनिषा शर्मा और शीजान खान का ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद से ही तुनिषा बेहद निराश रहने लगी थीं। तुनिषा ने इस बारे में अपनी मां को भी बताया था। लेकिन किसे पता था कि 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेंगी।