तुनिषा केस: कोर्ट ने पुलिस को जारी किया नोटिस, शीजान खान की जमानत पर अब 7 जनवरी को होगी सुनवाई

52
तुनिषा केस: कोर्ट ने पुलिस को जारी किया नोटिस, शीजान खान की जमानत पर अब 7 जनवरी को होगी सुनवाई

तुनिषा केस: कोर्ट ने पुलिस को जारी किया नोटिस, शीजान खान की जमानत पर अब 7 जनवरी को होगी सुनवाई

तुनिषा शर्मा की मौत मामले में एक ओर जहां पुलिस की जांच जारी है, वहीं आरोपी एक्‍टर शीजान खान को जमानत दिलाने की कवायद भी तेज हो गई है। शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मुंबई की एक अदालत में इस बाबत याचिका दाख‍िल की है। कोर्ट ने सोमवार को दाख‍िल याचिका पर वलिव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए शीजान खान की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है। शीजान खान की जमानत पर इसी के साथ कोर्ट ने 7 जनवरी को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।

इससे पहले सोमवार को ही Sheezan Khan के परिवार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर तुनिषा की मां पर गंभीर आरोप लगाए। शीजान की बहनों फलक नाज, शफक नाज और मां कहकशां ने साफ शब्‍दों में कहा कि तुनिषा की मां वनीता शर्मा झूठ बोल रही हैं। शीजान के परिवार का आरोप है कि तुनिषा के अपनी मां से बहुत अच्‍छे संबंध नहीं थे। मां वनीता शर्मा बेटी और उसके पैसों को कंट्रोल करती थीं, बेटी को कहीं आने-जाने भी नहीं देती थीं। यही नहीं, शीजान की फैमिली कहना है कि तुनिषा के साथ उसके अपनों ने बुरा सलूक किया, जिस कारण वह डिप्रेशन में थी।

हिजाब और सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर शीजान की बहनों का दावा

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि उनके भाई की Tunisha Sharma के अलावा कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी। वनीता शर्मा झूठी कहानी फैला रही हैं। जिस लड़की को पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, वह कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं बल्‍क‍ि दोस्‍त है। शीजान के परिवार ने वनीता शर्मा के उन दावों की भी सबूत समेत पोल खोल दी, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि शीजान का परिवार तुनिषा को हिजाब पहनाता था, दरगाह ले जाता था और जबरदस्‍ती एक्‍ट्रेस से कुत्ता पालने को कहा था।

Tunisha Voice Note: पता नहीं मुझे क्या हो रहा… शीजान की मां को भेजा तुनिषा शर्मा का आखिरी वॉइस नोट रुला देगा
navbharat times -Tunisha Case: कौन है संजीव कौशल, जिसके नाम से तुनिषा को आते थे पैनिक अटैक? वकील के दावे से केस में नया ट्विस्‍ट

बहनों ने किया तुनिषा की मां के दावों का पर्दाफाश

फलक और शफक के साथ ही शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा भी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मौजूद थे। उन्‍होंने बताया कि तुनिषा की जिस फोटो में उसे हिजाब पहने हुए दिखाया गया है, वह असल में ‘अली बाबा’ शो के 21वें एपिसोड का कॉस्‍ट्यूम है। उस दिन सेट पर गणेश पूजा भी थी, जिसकी तस्‍वीर तुनिषा ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। फलक ने कहा कि अगर तुनिषा की मां यह कह रही हैं कि वह उनकी बेटी को दरगाह लेकर जाती थीं तो वो तारीख क्‍यों नहीं बता रही हैं। फलक ने बताया कि कुत्ता पालने का निर्णय तुनिषा का था। यह उसके बकेट लिस्‍ट में था। फलक ने वनीता शर्मा की एक फोटो दिखाते हुए कहा कि अगर तुनिषा की मां यह कहती हैं कि उन्‍हें कुत्ते से डर लगता है तो वह पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ फोटो में इस तरह आराम कैसे फरमा रही हैं।

navbharat times -Tunisha Sharma: शीजान की बहनों का दावा- तुनिषा के मां से नहीं थे अच्‍छे संबंंध, शो का हिस्‍सा है हिजाब वाली फोटो
navbharat times -Tunsiah Sharma News: मौत के पहले तुनिषा शर्मा और शीजान की हुई थी गंदी बहस, CCTV फुटेज में सच आया सामने

कौन है संजीव बंसल, जिसका नाम सुन तुनिषा को आते थे पैनिक अटैक?

शीजान के वकील ने खुलासा किया कि चंडीगढ़ में कोई संजीव कौशल हैं, जो तुनिषा के रिश्‍तेदार हैं। तुनिषा को उनका नाम सुनते ही पैनिक अटैक आते थे। वनीता शर्मा और संजीव कौशल मिलकर तुनिषा को कंट्रोल करते थे। उससे जबरन काम करवाते थे। यह जांच होनी चाहिए और वनीता शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि आख‍िर ये संजीव कौशल कौन है?

मां ने की थी गला दबाने की कोशिश, नहीं देती थीं तुनीषा को पैसे, शीजान के वकील का दावा

Tunisha Sharma Death: शीजान की बहनों का दावा, तुनिषा की हिजाब वाली फोटो सीरियल शूट की

पुलिस ने अब तक 27 लोगों के दर्ज किए हैं बयान

टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते 24 दिसंबर को ‘अली बाबा’ शो के सेट पर ही फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में उनके एक्‍स बॉयफ्रेंड और को-स्‍टार शीजान खान को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। जबकि शीजान खान को कोर्ट ने 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।