तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान कल, जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी के ये दिग्गज हैं मैदान में h3>
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव अंतर्गत झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा के बीच मतदान मंगलवार को होगा। मतदान को लेकर मतदानकर्मी सोमवार की शाम से बूथों की ओर रवाना हो गए। बूथों पर ईवीएम को पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इन संसदीय क्षेत्रों से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को 48 घंटे पहले ही सील कर दिया गया है। इस चरण के सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1058 शहरी क्षेत्र में और 8790 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए है। इस चरण में 55 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार गृहरक्षकों, जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व सिपाही तैनात किए गए है। हरेक बूथ पर औसतन 1001 मतदाता मतदान करेंगे। इस चरण में कुल 98,60,397 मतदाता वोट देकर 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष, 47,30,602 महिला एवं 322 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है। जबकि, उम्मीदवारों में 51 पुरुष एवं 3 महिला उम्मीदवार हैं।
तीसरे चरण में एनडीए समर्थित जदयू के 3 और भाजपा एवं लोजपा-आर के 1-1 प्रत्याशी तथा इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के 3 और भाकपा व वीआईपी के 1-1 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बसपा के 5 उम्मीदवार एवं 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है।
चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में मधेपुरा के महिषी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-15 से 26, 30 से 33, 62 से 228, 264 से 270 एवं 298 से 314 कुल 270 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं शेष 107 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वहीं, खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 1 से 39, 43 से 54, 56, 60 से 62, 68 से 69, 89 से 93, 98 से 274, 277, 288 से 333, 343, 344, 349 से 359 कुल 299 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे एवं शेष 60 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इनके अलावे सभी संसदीय क्षेत्रों के सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
1- तीसरे चरण में कुल बूथ – 9848
शहरी क्षेत्र में बूथ -1058
ग्रामीण क्षेत्र में बूथ – 8790
महिला संचालित बूथ – 32
मॉडल बूथ – 45
दिव्यांगजनों द्वारा संचालित बूथ – 29
2- आमने-सामने हैं उम्मीदवार
झंझारपुर — रामप्रीत मंडल (जदयू) – सुमन कुमार महासेठ (वीआईपी)
सुपौल — दिलेश्वर कामत (जदयू) – चंद्रहास चौपाल (राजद)
अररिया – प्रदीप सिंह (भाजपा) – शाहनवाज आलम (राजद)
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव (जदयू) – प्रो. चंद्रदीप (राजद)
खगड़िया – राजेश वर्मा (लोजपा-आर )- संजय कुमार (भाकपा)
3- इस चरण में लोकसभा क्षेत्रवार मतदाता
ससदीय क्षेत्र मतदाता
झंझारपुर 20,03,040
सुपौल 19,27,207
अररिया 20,18,767
मधेपुरा 20,71,166
खगड़िया 18,40,217
4- दिव्यांग मतदाता – 95,475
85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता – 85,352
एक सौ से अधिक उम्र के मतदाता – 2716
सर्विस वोटर – 19,900
18-19 साल के मतदाता – 145482
20-29 साल मतदाता- 22,84,689
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव अंतर्गत झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा के बीच मतदान मंगलवार को होगा। मतदान को लेकर मतदानकर्मी सोमवार की शाम से बूथों की ओर रवाना हो गए। बूथों पर ईवीएम को पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इन संसदीय क्षेत्रों से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को 48 घंटे पहले ही सील कर दिया गया है। इस चरण के सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1058 शहरी क्षेत्र में और 8790 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए है। इस चरण में 55 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार गृहरक्षकों, जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व सिपाही तैनात किए गए है। हरेक बूथ पर औसतन 1001 मतदाता मतदान करेंगे। इस चरण में कुल 98,60,397 मतदाता वोट देकर 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष, 47,30,602 महिला एवं 322 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है। जबकि, उम्मीदवारों में 51 पुरुष एवं 3 महिला उम्मीदवार हैं।
तीसरे चरण में एनडीए समर्थित जदयू के 3 और भाजपा एवं लोजपा-आर के 1-1 प्रत्याशी तथा इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के 3 और भाकपा व वीआईपी के 1-1 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बसपा के 5 उम्मीदवार एवं 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है।
चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में मधेपुरा के महिषी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-15 से 26, 30 से 33, 62 से 228, 264 से 270 एवं 298 से 314 कुल 270 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं शेष 107 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वहीं, खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 1 से 39, 43 से 54, 56, 60 से 62, 68 से 69, 89 से 93, 98 से 274, 277, 288 से 333, 343, 344, 349 से 359 कुल 299 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे एवं शेष 60 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इनके अलावे सभी संसदीय क्षेत्रों के सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
1- तीसरे चरण में कुल बूथ – 9848
शहरी क्षेत्र में बूथ -1058
ग्रामीण क्षेत्र में बूथ – 8790
महिला संचालित बूथ – 32
मॉडल बूथ – 45
दिव्यांगजनों द्वारा संचालित बूथ – 29
2- आमने-सामने हैं उम्मीदवार
झंझारपुर — रामप्रीत मंडल (जदयू) – सुमन कुमार महासेठ (वीआईपी)
सुपौल — दिलेश्वर कामत (जदयू) – चंद्रहास चौपाल (राजद)
अररिया – प्रदीप सिंह (भाजपा) – शाहनवाज आलम (राजद)
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव (जदयू) – प्रो. चंद्रदीप (राजद)
खगड़िया – राजेश वर्मा (लोजपा-आर )- संजय कुमार (भाकपा)
3- इस चरण में लोकसभा क्षेत्रवार मतदाता
ससदीय क्षेत्र मतदाता
झंझारपुर 20,03,040
सुपौल 19,27,207
अररिया 20,18,767
मधेपुरा 20,71,166
खगड़िया 18,40,217
4- दिव्यांग मतदाता – 95,475
85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता – 85,352
एक सौ से अधिक उम्र के मतदाता – 2716
सर्विस वोटर – 19,900
18-19 साल के मतदाता – 145482
20-29 साल मतदाता- 22,84,689