तीसरी तिथि भी हुई फेल, प्रोन्नत एचएम के बीच नहीं हुआ स्कूलों का आवंटन

7
तीसरी तिथि भी हुई फेल, प्रोन्नत एचएम के बीच नहीं हुआ स्कूलों का आवंटन

तीसरी तिथि भी हुई फेल, प्रोन्नत एचएम के बीच नहीं हुआ स्कूलों का आवंटन


मनमानी :
तीसरी तिथि भी हुई फेल, प्रोन्नत एचएम के बीच नहीं हुआ स्कूलों का आवंटन

डीईओ ने डीपीओ से शोकॉज कर एक हफ्ते में कार्रवाई पूरी करने का दिया था आदेश

डीईओ के आदेश पर भारी पड़ रहे स्थापना डीपीओ

जिम्मेवारी से भाग रहे अधिकारी, डीईओ ने कहा-पुराने डीईओ करेंगे कार्रवाई

पुराने डीईओ ने कहा-एचएम प्रोन्नति मामले पर अब नये डीईओ ही ले सकेंगे निर्णय

28 फरवरी को ही टाउन हॉल में होना था स्कूल आवंटन, लेकिन नहीं बनी थी प्रन्नति की अंतिम सूची

27 फरवरी को आक्रोशित शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय में दिया था धरना

एचएम प्रोन्नति की जिलास्तरीय बैठक में सभी एजेंडों पर नहीं हुई थी बहस

डीपीओ ने फिर कहा-एचएम प्रोन्नति की चल रही है कार्रवाई

फोटो :

डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

जिले के 99 बैच के 257 स्नातक शिक्षकों को एचएम पद पर प्रोन्नति मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। एचएम प्रोन्नति मामला को सुलझाने की तीसरी तारीख भी सोमवार को फेल हो चुकी। लेकिन, स्कूल का आवंटन तो दूर, प्रोन्नत एचएम की अंतिम सूची भी प्रकाशित नहीं की जा सकी है। या यूं कहें कि डीईओ के आदेश पर भी भारी पड़ रहे हैं स्थापना डीपीओ। तभी तो डीईओ के आदेश पर अब तक अमल नहीं किया गया।

हद तो यह कि नये डीईओ राजकुमार भी अपनी जिम्मेवारी से पीछे भाग रहे हैं। उनका कहना है कि पुराने डीईओ जियाउल होदा खान ही कार्रवाई करेंगे। जबकि, पुराने डीईओ जियाउल होदा खां ने बताया कि 10 फरवरी को जिलास्तीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी। लेकिन, सभी बिंदुओं पर चर्चा नहीं की गयी थी। बैंक डेट से किसी भी कीमत में कोई काम नहीं करूंगा। नये डीईओ को ही फिर से जिलास्तरीय प्रोन्नति समिति की बैठक कर आगे का निर्णय लेना होगा।

शिक्षकों में आक्रोश :

शिक्षा विभाग ने अधिकारी ने 28 फरवरी को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में स्कूल आवंटन करने की तिथि जारी की गयी थी। लेकिन, 27 फरवरी को शिक्षकों को स्कूल आवंटन नहीं होने की भनक लगने पर डीईओ कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी। तत्कालीन डीईओ ने स्थापना डीपीओ से शोकॉज करते हुए एक हफ्ते में सभी कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया था। लेकिन, यह तिथि भी फेल हो गयी। बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंन्हा, सुनील कुमार, शिशिर कुमार सिन्हा व अन्य ने बताया कि एचएम प्रोन्नति में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों को आर्थिक क्षति हो रही है। अधिकारी एचएम प्रोन्नति मामले को आचार संहिता की भेंट चढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ सभी शिक्षक एकजुट होकर डीईओ कार्यालय का घेराव करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News