तीन सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला, दो पर त्रिकोणीय लड़ाई; बिहार में दूसरे चरण का मतदान कल

5
तीन सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला, दो पर त्रिकोणीय लड़ाई; बिहार में दूसरे चरण का मतदान कल

तीन सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला, दो पर त्रिकोणीय लड़ाई; बिहार में दूसरे चरण का मतदान कल

ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुक्रवार 26 अप्रैल को होगी। इनमें सीमांचल की पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज और पूर्वी बिहार की भागलपुर एवं बांका सीट शामिल हैं। इनमें से तीन लोकसभा पर एनडीए और महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है, जबकि दो पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। पूर्णिया में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव तो किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मजबूती से मैदान में है। भीषण गर्मी के बीच होने वाले दूसरे चरण के मतदान में चुनाव आयोग के सामने वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना चुनौती होगी। पिछले सप्ताह हुए पहले चरण के मतदान के दौरान पांच फीसदी कम वोटिंग हुई थी।

दूसरे चरण में बिहार की पूर्णिया और किशनगंज लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। पूर्णिया में जहां आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुशवाहा मैदान में हैं, वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। पप्पू यादव की दावेदारी से आरजेडी की टेंशन बढ़ी हुई है, यही कारण रहा कि चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने खुद इस सीट पर पांच दिनों तक कैंप किया और दनादन रैलियां करके बीमा भारती के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। 

किशनगंज में कांग्रेस ने जहां मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद को फिर से टिकट दिया है, उनका मुकाबला जेडीयू का मास्टर मुजाहिद से होगा। यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। AIMIM ने पार्टी के विधायक अख्तरुल ईमान को मैदान में उतारा है। वे पहले भी किशनगंज से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

बिहार में मतदान वाले जिलों में कल ऐसा रहेगा तापमान, बांका सबसे गर्म, बाकी भी लू से बेहाल

दूसरे चरण की अन्य तीन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में सीधी फाइट देखने को मिलने वाली है। कटिहार लोकसभा से जेडीयू के मौजूदा सांसद दुलालचंद गोस्वामी को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है। उनके सामने कांग्रेस ने दिग्गज नेता तारिक अनवर को उतारा है। वे यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं। 

भागलपुर लोकसभा सीट से जेडीयू के अजय मंडल की टक्कर कांग्रेस के अजीत शर्मा से होगी। वहीं, बांका से जेडीयू के गिरधारी यादव का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण से होना है। दोनों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News