तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में ले गए बदमाश: अलीगढ़ में दिन दहाड़े युवकों के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस ने नाकेबंदी करके शुरू की जांच – Aligarh News

133
तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में ले गए बदमाश:  अलीगढ़ में दिन दहाड़े युवकों के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस ने नाकेबंदी करके शुरू की जांच – Aligarh News

तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में ले गए बदमाश: अलीगढ़ में दिन दहाड़े युवकों के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस ने नाकेबंदी करके शुरू की जांच – Aligarh News

घटना के बाद परिवार और गांव के लोग लोधा थाने पहुंच गए।

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले तीन युवकों को कुछ बदमाश गाड़ी में अपहरण करके अपने साथ ले गए। आसपास के लोगों ने घटना होते देखी और तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं युवकों के अपहरण से परेशान परिवार और गांव के लोग थाने पहुंच गए और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद उन्हे आश्वासन दिया गया है कि युवकों को जल्दी ही ढूंढ़ लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिवार के लोगों ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जताई है।

ऑफिस से घर लौट रहे थे तीनों युवक

लोधा थाना क्षेत्र निवासी चंद्रपाल ने बताया कि उनका बेटा सौरभ, गांव में ही रहने वाला सौरभ पुत्र हेमेंद्र पाल सिंह और ट्रांसपोर्ट नजर में रहने वाला सुरेंद्र तीनों साथ में फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार शाम को वह घर की ओर लौट रहे थे।

इसी दौरान कार से आए कुछ बदमाशों ने उन्हें फिल्मी अंदाज में रोक लिया और सड़क पर ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी तीनों को कार में डालकर अपने साथ ले गए हैं। आसपास के लोगों ने उन्हें देखा, लेकिन इससे पहले कोई आरोपियों को रोकने की कोशिश करता, वह मौके से फरार हो गए।

फिल्मी अंदाज में रुकी गाड़ी और किया अपहरण

लोगों ने पुलिस को बताया कि तीनो लड़के गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार आकर उनके पास फिल्मी अंदाज में रुकी और उसमें से कुछ बदमाश उतरे। आरोपियों ने युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें पकड़कर खींच लिया। इसके बाद आरोपी तीनों युवकों को अपने साथ कार में डालकर साथ ले गए।

किसी तरह की रंजिश से परिजन कर रहे इनकार

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि उनका अभी तक किसी से कोई विवाद नहीं है। उनके बच्चे फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। काम के दौरान किसी से कोई वाद विवाद हुआ हो तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। परिवार के लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाए। क्योंकि उन्हें संदेह है कि उनके बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी करके तीनों युवकों की खोजबीन शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे कि युवकों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। आरोपियों की गाड़ी जिस ओर गई है, पुलिस उस सारे क्षेत्र में दबिश दे रही है, लेकिन देर रात तक युवकों का पता नहीं चला।

सीओ गभाना संजीव तोमर ने बताया कि युवको की तलाश जारी है। जल्दी ही युवकों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News