तीन दिवसीय जालोर महोत्सव 15 से: ऑडिशन देने उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़; खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कल तक होंगे आवेदन – Jalore News h3>
ऑडिशन के दौरान मौजूद प्रतिभागी।
पर्यटन विभाग राजस्थान, जिला प्रशासन जालोर एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 15 फरवरी से जालोर महोत्सव 2025 का आयोजन होगा। इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर ऑडिशन लिए जा रहे है, इस कड़ी में ऑडिशन के दूसरे रविवार को प्रतिभागियों की भीड़ उ
.
सांस्कृतिक समन्वयक रितु टांक ने बताया कि जालोर महोत्सव में नटराज मंच पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑडिशन लिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि जिले के राजेंद्र नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सांस्कृतिक समन्वयक रितु टांक, पंकज भारती, सांस्कृतिक प्रभारी महेश भट्ट, ऑडिशन प्रभारी विनिता ओझा, हेमेन्द्र सिंह बगेडिया के निर्देशन मे रविवार को एकल नृत्य जूनियर ( 8 से 14 वर्ष तक) ऑडिशन में 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सामूहिक नृत्य की ऑडिशन देती छात्राएं।
वहीं एकल नृत्य सीनियर के ऑडिशन में 180 प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति देकर अपना स्थान सुनिश्चित करने का प्रयास किया। वहीं समूह नृत्य मे 70, मिस्टर जालोर मे 45 व मिस जालोर मे 55 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया।
ऑडिशन स्थल का जायजा सांस्कृतिक मुख्य समन्वयक गंगा कलांवत, कोर कमेटी के नारायण लाल भट्ट, कानाराम परमार, नितिन सोलंकी, जालोर महोत्सव के समन्वयक रतन सुथार ने लिया। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों की सूची 11 फरवरी को राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जालोर के बाहर चस्पा की जायेगी।
मिस एंड मिस्टर जालोर के लिए ऑडिशन देते युवक।
खेल प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि कल जालोर महोत्सव में 15 फरवरी से तीन दिन तक स्टेडियम ग्राउंड में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता होगी। खेलकूद प्रतियोगिता के समन्वयक अर्जुनसिंह देलदरी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपने आवेदन 10 फरवरी तक राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर व स्टेडियम प्रागंण कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर सकते है। खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, रस्सा कस्सी, सतोलिया, बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, युगल युवा दौड़, 100 मीटर वॉक वरिष्ठ नागरिक, म्यूजिक चेयर व मटका दौड प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जालोर महोत्सव में आयोजित होने वाली इन खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ी 10 फरवरी तक आवेदन जमा करा सकते है।