तीन तलाक, हलाला और फिर दिया तीन तलाक: पीड़िता दो बच्चों के साथ पहुंची थाने, पुलिस से की कार्रवाई की मांग – Muzaffarnagar News h3>
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने पति पर पहले तीन तलाक देने, फिर हलाला कराने और इसके बाद दोबारा फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को चरथावल थाने में नगमा नाम की महिला दो बच्चों के साथ पहुंची।
उसने अपने पति अबरार पर मारपीट करने, घर से निकालने और फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया। महिला मूल रूप से शामली जिले के कच्ची गढ़ी गांव की रहने वाली है और उसकी शादी सात साल पहले चरथावल थाना क्षेत्र के हसनपुर लुहारी गांव के अबरार से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, एक तीन साल का बेटा और एक साल की बेटी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता रहा है। उसने बताया कि एक साल पहले अबरार ने उसे फोन पर तीन तलाक देकर आजाद कर दिया था। इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हुआ और महिला का हलाला उसके देवर आरिफ के साथ कराया गया। हलाला के बाद उसका निकाह फिर से अबरार से कर दिया गया।
मारपीट और दोबारा तलाक
महिला के मुताबिक, हलाला के बाद भी अबरार का व्यवहार नहीं बदला। वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहा। करीब एक महीने पहले अबरार ने उसे फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद से वह चरथावल कस्बे में अपनी बहन के घर रह रही है। नगमा ने बताया कि दो दिन पहले अबरार ने उसे फोन किया और स्पीकर पर बात करते हुए कहा, “सारा झगड़ा आज ही निपटाता हूं।” इसके बाद उसने तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” बोलकर उसे फिर से तलाक दे दिया।
हाथ काटने की मजबूरी
पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि अबरार की मारपीट के कारण उसका एक हाथ काटना पड़ा। उसने बताया कि एक दिन मारपीट के दौरान उसके हाथ पर चाकू लग गया था। घाव में सेप्टिक फैल गया और हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को उसका हाथ काटना पड़ा।
नगमा ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरे पति पर सख्त कार्रवाई हो ताकि मुझे इंसाफ मिले और मेरे बच्चे मुझसे दूर न हों। नगमा ने बताया कि अबरार लगातार दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी और चेन की मांग करता था। उसके माता-पिता का पांच साल पहले देहांत हो चुका है, जिसके कारण उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है।
पुलिस की कार्रवाई
मंगलवार को नगमा ने अपने बच्चों के साथ चरथावल थाने में लिखित शिकायत दी। चरथावल थाना अध्यक्ष आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया कि पीड़िता का प्रार्थना पत्र मिला है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “तीन तलाक से संबंधित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता की गुहार
नगमा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, “मेरे साथ बहुत अन्याय हुआ है। पहले तलाक दी, फिर हलाला कराया और अब दोबारा तलाक दे दिया। मेरे बच्चे छोटे हैं, मैं चाहती हूं कि मुझे इंसाफ मिले।” उसने पुलिस से अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने पति पर पहले तीन तलाक देने, फिर हलाला कराने और इसके बाद दोबारा फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को चरथावल थाने में नगमा नाम की महिला दो बच्चों के साथ पहुंची।
उसने अपने पति अबरार पर मारपीट करने, घर से निकालने और फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया। महिला मूल रूप से शामली जिले के कच्ची गढ़ी गांव की रहने वाली है और उसकी शादी सात साल पहले चरथावल थाना क्षेत्र के हसनपुर लुहारी गांव के अबरार से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, एक तीन साल का बेटा और एक साल की बेटी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता रहा है। उसने बताया कि एक साल पहले अबरार ने उसे फोन पर तीन तलाक देकर आजाद कर दिया था। इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हुआ और महिला का हलाला उसके देवर आरिफ के साथ कराया गया। हलाला के बाद उसका निकाह फिर से अबरार से कर दिया गया।
मारपीट और दोबारा तलाक
महिला के मुताबिक, हलाला के बाद भी अबरार का व्यवहार नहीं बदला। वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहा। करीब एक महीने पहले अबरार ने उसे फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद से वह चरथावल कस्बे में अपनी बहन के घर रह रही है। नगमा ने बताया कि दो दिन पहले अबरार ने उसे फोन किया और स्पीकर पर बात करते हुए कहा, “सारा झगड़ा आज ही निपटाता हूं।” इसके बाद उसने तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” बोलकर उसे फिर से तलाक दे दिया।
हाथ काटने की मजबूरी
पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि अबरार की मारपीट के कारण उसका एक हाथ काटना पड़ा। उसने बताया कि एक दिन मारपीट के दौरान उसके हाथ पर चाकू लग गया था। घाव में सेप्टिक फैल गया और हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को उसका हाथ काटना पड़ा।
नगमा ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरे पति पर सख्त कार्रवाई हो ताकि मुझे इंसाफ मिले और मेरे बच्चे मुझसे दूर न हों। नगमा ने बताया कि अबरार लगातार दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी और चेन की मांग करता था। उसके माता-पिता का पांच साल पहले देहांत हो चुका है, जिसके कारण उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है।
पुलिस की कार्रवाई
मंगलवार को नगमा ने अपने बच्चों के साथ चरथावल थाने में लिखित शिकायत दी। चरथावल थाना अध्यक्ष आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया कि पीड़िता का प्रार्थना पत्र मिला है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “तीन तलाक से संबंधित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता की गुहार
नगमा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, “मेरे साथ बहुत अन्याय हुआ है। पहले तलाक दी, फिर हलाला कराया और अब दोबारा तलाक दे दिया। मेरे बच्चे छोटे हैं, मैं चाहती हूं कि मुझे इंसाफ मिले।” उसने पुलिस से अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।