तीन जगह फ्रैक्चर और दवाओं के ओवर डोज से लालू की हालत हुई खराब…एम्स के बाद जल्द जाएंगे सिंगापुुर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद को पटना से दिल्ली एम्स इसलिए लाया गया है कि एम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं। तेजस्वी ने बताया कि बहुत सारी दवाएं चल रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हर्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए उन्हें एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा। बता दें जब से लालू प्रसाद अपने घर की सीढ़ियों के गिरे हैं। तब से उनकी हालत खराब बनी हुई है।
एम्स पहुंचे लालू
पटना/ दिल्ली : लालू यादव की तबीयत बिगडने के बाद उन्हें पटना से दिल्ली ले जाया गया है। यहां उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की की तबीयत बिगड़ने के पीछे बड़ा कारण जो तेजस्वी यादव ने बताया है वो दवाओं का ओवर डोज है। पटना से दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पिता लालू यादव की तबीयत बिगडने के पीछे की मुख्य वजह दवाओं का ओवरडोज है। तेजस्वी, राबड़ी, मीसा और राजश्री सहित पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा, एयर एंबुलेंस से लालू भी हो रहे हैं रवाना दिल्ली पहुंचकर बताया तीन जगह हुआ फ्रैक्चर दिल्ली पहुंचने के बाद राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया को विस्तार से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। तेजस्वी ने बताया कि उनके शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने कहा फ्रैक्चर के बाद उनका शरीर एक तरह से लॉक हो चुका है। वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि ‘लालू प्रसाद को चाहने वाले लोग परेशान न हों, उनकी तबीयत पहले से अच्छी है, सभी लोग दुआ कीजिए।’ दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए लालू प्रसाद यादव, बेहतर इलाज के लिए पटना से किया गया शिफ्ट सिंगापुर जाएंगे लालू, थोड़ा ठीक होने का इंतजार लालू यादव की हालत को लेकर तेजस्वी ने कहा, ‘उनकी स्थिति और बेहतर हो जाए उसके बाद डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने के बारे में बात की जाएगी। उनके किडनी ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रेटनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 ले ऊपर हो गया था। सीने में भी दिक्कत हो गई थी। दो-तीन दिनों से उन्हे फीवर भी उन्हें रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी। इसलिए एकाएक उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया था। अब स्थिति ठीक है। इन सारी बातों को देखते हुए दो-चार सप्ताह में स्थिति और बेहतर हो जाए और इंटरनेशनल ट्रैवल के लायक वे हो जाएं तो हम सिंगापुर भी ले जाएंगे।’ Lalu Yadav : रोहिणी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, जिसे देख कर यूजर भी हो रहे भावुक…देखिए कैसे पिता से बात कर छलके आंसू एम्स के डॉक्टर पहले से जानते हैं लालू की हिस्ट्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद को पटना से दिल्ली एम्स इसलिए लाया गया है कि एम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं। तेजस्वी ने बताया कि बहुत सारी दवाएं चल रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हर्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए उन्हें एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा। बता दें जब से लालू प्रसाद अपने घर की सीढ़ियों के गिरे हैं। तब से उनकी हालत खराब बनी हुई है।
अगला लेखDial 112 In Bihar : अब कोई भी इमरजेंसी होने पर डायल करें 112, तुरंत मिलेगी मदद, जानिए कैसे करेगा काम
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : lalu’s condition worsened due to fractures at three places and overdose of medicines…will go to singapore soon after aiims Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews