तलाक के बावजूद बेटे के लिए फिर साथ आए धनुष-ऐश्वर्या: एक्टर ने शेयर की फैमिली फोटोज, फैंस बोले- आप दोनों को साथ देखकर खुशी हुई

3
तलाक के बावजूद बेटे के लिए फिर साथ आए धनुष-ऐश्वर्या:  एक्टर ने शेयर की फैमिली फोटोज, फैंस बोले- आप दोनों को साथ देखकर खुशी हुई
Advertising
Advertising


तलाक के बावजूद बेटे के लिए फिर साथ आए धनुष-ऐश्वर्या: एक्टर ने शेयर की फैमिली फोटोज, फैंस बोले- आप दोनों को साथ देखकर खुशी हुई

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत हाल ही में एक खास मौके पर एक साथ नजर आए। मौका था उनके बड़े बेटे यत्र की स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी का। अलग हो जाने के बावजूद दोनों ने बेटे की इस कामयाबी को साथ मिलकर सेलिब्रेट किया।

Advertising

धनुष ने सोशल मीडिया पर बेटे यात्रा की ग्रेजुएशन डे की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक फोटो में यत्र अपने माता-पिता को गले लगा रहा है। धनुष ने फोटो के साथ लिखा – “Proud parents #Yathra” और दिल वाले इमोजी भी लगाया। इस खास मौके पर धनुष सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट में थे। वहीं, ऐश्वर्या ऑफ-व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। इससे पहले भी दोनों अपने बेटों यत्र और लिंगा के स्पोर्ट्स डे में साथ दिखाई दिए थे।

फैंस हुए इमोशनल इस पोस्ट के बाद फैंस इमोशनल हो गए। कमेंट सेक्शन में बधाइयों और दिल वाले इमोजी की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने प्यार भरे इमोजी के साथ अपनी खुशी जताई। एक यूजर ने धनुष को बधाई देते हुए उनके बेटे की सफलता की कामना की। किसी ने लिखा, “Finally,” तो एक अन्य ने कहा, “धनुष अन्ना हमेशा कई लोगों के लिए रोल मॉडल हैं।” एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों को साथ देखकर खुशी हुई “

इसके अलावा, एक यूजर ने इस पल को खास बताते हुए “आखिरकार! शानदार पल” लिखा। कुछ ने यत्र को बधाई दी तो किसी ने इसे एक चमत्कार बताया।

Advertising

धनुष-ऐश्वर्या ने 2022 में अलग होने की घोषणा की थी बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने 18 साल की शादी के बाद जनवरी 2022 में अलग होने की घोषणा की थी। अप्रैल 2024 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी और नवंबर 2024 में कोर्ट ने उन्हें कानूनी रूप से अलग कर दिया।

धनुष ने उस वक्त एक पोस्ट में लिखा था, “18 साल की साथ-साथ की यात्रा कभी दोस्तों की तरह, कभी पति-पत्नी के रूप में, और कभी माता-पिता व एक-दूसरे के शुभचिंतक बनकर। ये सफर रहा सीखने, समझने, समझौता करने और बदलते रहने का। आज हम उस मोड़ पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं।”

धनुष ने आगे ये भी लिखा था, “मैं और ऐश्वर्या अब एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला कर चुके हैं, ताकि हम खुद को एक व्यक्ति के तौर पर बेहतर तरीके से समझ सकें। कृपया हमारे इस फैसले का सम्मान करें और हमें इस दौर से गुजरने के लिए जरूरी निजता दें।”

Advertising

वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुबेरा’ की रिलीज की तैयारी में हैं। वहीं, वो अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इडली कडाई’ के पोस्ट-प्रोडक्शन में भी व्यस्त हैं। ऐश्वर्या की पिछली फिल्म ‘लाल सलाम’ थी, उनकी अगली फिल्म की घोषणा अभी नहीं हुई है।

Advertising