तनिष्क शो रूम से 25 नहीं 10.09 करोड़ की लूट: 2 झोले से 5 करोड़ के जेवरात रिकवर, गार्ड की लूटी राइफल झाड़ियों से किया बरामद – Bhojpur News

8
तनिष्क शो रूम से 25 नहीं 10.09 करोड़ की लूट:  2 झोले से 5 करोड़ के जेवरात रिकवर, गार्ड की लूटी राइफल झाड़ियों से किया बरामद – Bhojpur News

तनिष्क शो रूम से 25 नहीं 10.09 करोड़ की लूट: 2 झोले से 5 करोड़ के जेवरात रिकवर, गार्ड की लूटी राइफल झाड़ियों से किया बरामद – Bhojpur News

आरा में सोमवार की सुबह तनिष्क शो रूम में लूट हुई थी। शो रूम के मैनेजर ने बताया था कि अपराधी 25 करोड़ के जेवरात ले गए। आज मंगलवार को पुलिस ने मामले में नया अपडेट दिया है। पुलिस की मौजूदगी में शो रूम बारकोडिंग की जांच की गई तो पता चला अपराधी 10.09 करोड

.

6 अपराधी 3 झोले में लूट का सामान लेकर भागे थे। पुलिस ने 2 अपराधी को सोमवार को ही पकड़ लिया था। इनके पास 2 झोले थे, जो पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस के अनुसार 2 झोले की बरामदगी के बाद 50 प्रतिशत लूट के जेवरात रिकवर कर लिए गए हैं। एक झोला अभी रिकवर करना बाकी है। 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है।

लूटकांड के दौरान शो रूम के गार्ड की राइफल अपराधियों ने छीन ली थी। उसे गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर शो रूम से करीब 20 किमी दूर झाड़ी से बरामद कर लिया गया है।

लूटकांड में अभी तक किसी भी गैंग की संलिप्तता सामने नहीं आई है। मामले में 2 FIR दर्ज की गई। नगर थाना में लूटकांड और बड़हरा थाना में पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी एसपी राज ने दी है।

इसी झोले में जेवरात भरकर फरार हुए थे अपराधी।

पुलिस पीछे पड़ी तो अपराधियों ने राइफल झाड़ी में फेंका

बताया कि लूट के बाद पुलिस ने सभी चौक-चौराहों पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 2 बाइक पर 4 अपराधी बबुरा की ओर आ रहे हैं। आरा से करीब 20 किमी दूर बड़हरा प्रखंड के बबुरा में छोटी पुल के‎ पास पुलिस को देखकर एक बाइक सवार 2 अपराधी घबरा गए।

जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इसी बीच अपराधियों ने गार्ड की राइफल को झाड़ी में फेंक दिया था। जिसे पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में घायल अपराधियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया।

इसी तनिष्क शोरूम में सोमवार की सुबह हुई थी लूटपाट

हथियार और कारतूस के साथ बाइक भी हुई जब्त

पकड़े गए अपराधियों में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी भुनेश्वर प्रसाद का बेटा विशाल गुप्ता और सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी प्रदीप राय का बेटा कुणाल राय शामिल है। इनके पास से 2 पिस्टल, आभूषण भरे 2 थैले, 5 कारतूस और एक घटना में शामिल बाइक बरामद की गई है।

लूटकांड के बारे में जानकारी देते एसपी राज।

एसपी राज ने कहा,

सोमवार को नगर थाना अंतर्गत गोपाली चौक पर तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े लूट हुई थी। मामले के उद्भेदन के लिए 3 अलग-अलग टीम बनी थी। टीम को सूचना मिली कि हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बड़हरा थाना के बबुरा छोटकी पुल के पास से फरार हो रहे। इसके बाद हमारी टीम ने अपराधियों का पीछा किया। अपराधियों ने फायरिंग हमारी टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली। दोनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी दोनों इलाजरत हैं।

QuoteImage

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News