तनिष्क लूटकांड मामले में दरोगा समेत 4 सस्पेंड: डायल 112 पर बार-बार लोकेशन पूछने का आरोप, लूट से बदमाशों ने किया था आरण्य देवी का दर्शन VIDEO – Bhojpur News

2
तनिष्क लूटकांड मामले में दरोगा समेत 4 सस्पेंड:  डायल 112 पर बार-बार लोकेशन पूछने का आरोप, लूट से बदमाशों ने किया था आरण्य देवी का दर्शन VIDEO – Bhojpur News

तनिष्क लूटकांड मामले में दरोगा समेत 4 सस्पेंड: डायल 112 पर बार-बार लोकेशन पूछने का आरोप, लूट से बदमाशों ने किया था आरण्य देवी का दर्शन VIDEO – Bhojpur News

आरा टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हुई करोड़ों रुपये के जेवरातों की लूट के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में डायल 112 सेवा से जुड़े एक दारोगा ,एक महिला सिपाही और एक पुरूष सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दि

.

इसकी जानकारी रविवार को एसपी राज ने दी। उन्होंने बताया कि डायल 112 इआरवी-चार के प्रभारी दारोगा मनोज तिवारी, महिला सिपाही स्वीटी कुमारी एवं सिपाही मंटू कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जबकि,डायल 112 गाड़ी के चालक सेवानिवृत्त फौजी अरविंद कुमार और क्रास मोबाइल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 10 मार्च को हुई लूट के दौरान एक महिला सेल्समैन सिमरन ने डायल 112 को फोन किया था। जिसको लेकर सेल्समैन का आरोप था कि टीम बार-बार सिर्फ लोकेशन पूछती रही। जिसके बाद लूटपाट कर अपराधी आराम से चलते बने। बता दें कि करीब पौने ग्यारह करोड़ रुपये के जेवरातों की लूट गई थी। जिसमें मुठभेड़ के बाद दो अपराधी पकड़े गए थे। सोना से भरा दो बैग मिला था।

SP ने जारी किया आदेश।

लूटे गए जेवरातों को ले जाने में प्रयुक्त कार जब्त,गौतम को जेल

तनिष्क शोरूम में हुई लूट के मामले में पुलिस ने वैशाली जिले के एक और बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया गौतम कुमार वैशाली जिले के बिदुपुर थाना के मंझौली गांव का निवासी है। बंगाल के जेल में बंद चंदन का शार्गिद बताया जाता है।

एसपी राज के अनुसार उस पर पहले से बिदुपुर , वैशाली थाना में लूटपाट एवं आर्म्स एक्ट का दो केस दर्ज है। उसके पास लूटे गए जेवरातों को ले जाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाले कार एवं एक मोबाइल जब्त किया गया है। पूर्व में पकड़े गए सारण जिले के अपराधियों विशाल गुप्ता एवं कुणाल की निशानदेही पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक तीन गिरफ्तारी हो चुकी है।

माता आरण्य देवी मंदिर के रास्ते आए थे सभी अपराधी,चलते-चलते किया दर्शन और प्रणाम।

आरण्य देवी मंदिर का दर्शन करके गए थे तनिष्क लूटकांड के बदमाश

शहर के शीशमहल तनिष्क शोरूम डकैती कांड मामले में शामिल दो अपराधी आरण्य देवी मंदिर के रास्ते से होकर लूट करने गए थे। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चल रहा है कि घटना के दिन 10 बजकर 14 मिनट पर अपराधी बाइक आरण्य देवी मंदिर के रास्ते शीश महल चौक की तरफ जा रहे हैं।

लाल अपाची बाइक के आगे बैठा अपराधी मास्क लगाया है,जबकि पीछे बैठा अपराधी काले का फुल स्लेव पहना हुआ है। वही पीछे पल्सर बाइक पर आगे बैठा अपराधी हेलमेट पहना हुआ है। जबकि उसके पीछा बैठा अपराधी बिना हेलमेट के है।

तीसरे बाइक पर तीन अपराधी बैठे थे, बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट लगाए हुए फुल क्रीम(पिला) कलर का शर्ट पहना है, जबकि बीच में बैठा अपराधी काले कलर का जैकेट और पीछे बैठा अपराधी ब्लू और ऑरेंज कलर का जैकेट पहना है। लुट के बाद ब्लू व ऑरेंज जैकेट पहना अपराधी एक झोला में लेकर जेवरात गया था।

काले कलर जैकेट पहना अपराधी दो झोला लेकर फरार हुआ था। सभी अपराधी चलती बाइक से माता का दर्शन कर हाथ जोड़ा। इसके बाद सभी अपने अन्य साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तनिक शोरूम में प्रवेश किए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News