ट्रॉफी जीतकर शहंशाह की तरह निकले एल्‍व‍िश यादव, बिग बॉस 17 में जाने को लेकर कही ये बात

8
ट्रॉफी जीतकर शहंशाह की तरह निकले एल्‍व‍िश यादव, बिग बॉस 17 में जाने को लेकर कही ये बात

ट्रॉफी जीतकर शहंशाह की तरह निकले एल्‍व‍िश यादव, बिग बॉस 17 में जाने को लेकर कही ये बात

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वह देखने को मिला, जो शो के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट रहे एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर बन गए। जैसे ही सलमान ने विनर के रूप में एल्विश यादव का नाम लिया और हाथ खड़ा किया, हर कोई देखता रह गया। एल्विश की खुशी का ठिकाना नहीं था। ट्रॉफी जीतने के बाद एल्विश यादव एकदम राजाओं की तरह सेट से बाहर निकले। उन्हें देखते ही फैंस की भारी भीड़ और जनता ने घेर लिया। एल्विश भी लोगों का प्यार देख हैरान थे, और उन्होंने फ्लाइंग किस देकर जनता को अपना प्यार दिखाया।

Elvish Yadav से पहले किसी भी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने कभी बिग बॉस नहीं जीता। एल्विश पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने बिग बॉस के 17 साल के इतिहास को बदलकर रख दिया। उन्होंने Bigg Boss OTT 2 जीतकर एक रिकॉर्ड बना दिया। भले ही मेकर्स ने एल्विश यादव को फिनाले पर विनर घोषित किया हो, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में लोगों ने एल्विश को विनर बना दिया।

‘बिग बॉस 17’ को लेकर यह बोले एल्विश यादव

एल्विश यादव ने शो से बाहर आने के बाद ‘बिग बॉस 17’ और आगे के प्लान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह 17वें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, लेकिन भविष्य में जरूर सलमान का शो करना चाहेंगे। मीडिया से बातचीत में एल्विश से पूछा गया था कि ‘बिग बॉस 17’ में जाने का मौका मिला तो जाना पसंद करोगे? तो एल्विश बोले, ‘इस बारे वाले में नहीं। क्योंकि अभी मैं बहुत टाइम अपने घर से दूर रहा। आगे कभी मौका मिलेगा तो मैं जरूर करूंगा।’

navbharat times -Bigg Boss OTT 2 Winner Name: एल्विश यादव बने &amp#39;बिग बॉस ओटीटी 2&amp#39; के विनर, &amp#39;राव साहब&amp#39; ने रचा इतिहास

Elvish Yadav Wins Bigg Boss OTT 2: एल्‍व‍िश यादव ने रचा इतिहास, पहली बार वाइल्‍ड कार्ड ने जीती ट्रॉफी

आलिया भट्ट को कहा- आई लव यू

वहीं जब एल्विश को पता चला कि आलिया भट्ट ने उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सपोर्ट किया है, तो खुशी से उनकी आंखे चमचमा उठीं। उन्होंने आलिया भट्ट को फ्लाइंग किस देते हुए कहा कि आई लव यू।

elvish bb ott 2 trophy

पूजा भट्ट की एक्साइटमेंट

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के सेट से बाहर निकलने के बाद मनीषा रानी और पूजा भट्ट ने मीडिया से बातचीत की और अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। मनीषा की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि एल्विश ने शो जीतकर बिग बॉस का इतिहास ही बदल दिया।

navbharat times -Elvish Yadav BB OTT 2 Winner: 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ राव साहब रचेंगे इतिहास? 5 कारण, क्‍यों एल्विश बनेंगे विनर

मनीषा बोलीं- एल्विश ने बिग बॉस का इतिहास बदल दिया


navbharat times -BB OTT 2 Finale Highlights: फिनाले में रचा गया इतिहास, तगड़े ट्विस्ट समेत देखने को मिले ये 7 यादगार पल

‘एल्विश के लिए खुश, पर चाहती थी अभिषेक जीते’

एल्विश यादव और उनका ‘सिस्टम’

17 जून को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ बेबका धुर्वे, पूजा भट्ट, अभिषेक, फलक नाज, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, जद हदीद, पलक पुरसवानी और मनीषा रानी जैसे कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। लेकिन एल्विश ने आकर तहलका मचा डाला। वोटिंग ट्रेंड्स में एल्विश ने शो के हर कंटेस्टेंट को मात दे दी और ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये जीत लिए।