ट्रेन में हंगामा: शराबी ने उतारे कपड़े, तमिलनाडु एक्सप्रेस में मचा बवाल! | Ruckus in train Drunkard takes off his clothes | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 05, 2023 09:52:20 am
नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल की ओर बढ़ती तमिलनाडु एक्सप्रेस (12622) के स्लीपर कोच में एक घटना सामने आई है, जिसमें एक शराबी यात्री ने अपने नशे की हालत में अपने कपड़े उतारकर निर्वस्त्र होकर यात्रियों के सामने हंगामा किया। एक यात्री ने इसकी शिकायत करते हुए अधिकारियों को सूचित किया है।
पीड़ित की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने ट्रेन के कोच की ली तलाशी।
नई दिल्ली से चलकर चेन्नई सेंट्रल की ओर जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12622) के स्लीपर कोच में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को न जाने क्या धुन सवार हुई कि उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए। निर्वस्त्र होने के बाद वह हंगामा करने के साथ यात्रियों से अभद्रता व बदतमीजी करने लगा। एक यात्री ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। आरपीएफ और जीआरपी के आने से पहले ही वह गायब हो गया।
झांसीPublished: Dec 05, 2023 09:52:20 am
नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल की ओर बढ़ती तमिलनाडु एक्सप्रेस (12622) के स्लीपर कोच में एक घटना सामने आई है, जिसमें एक शराबी यात्री ने अपने नशे की हालत में अपने कपड़े उतारकर निर्वस्त्र होकर यात्रियों के सामने हंगामा किया। एक यात्री ने इसकी शिकायत करते हुए अधिकारियों को सूचित किया है।
पीड़ित की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने ट्रेन के कोच की ली तलाशी।
नई दिल्ली से चलकर चेन्नई सेंट्रल की ओर जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12622) के स्लीपर कोच में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को न जाने क्या धुन सवार हुई कि उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए। निर्वस्त्र होने के बाद वह हंगामा करने के साथ यात्रियों से अभद्रता व बदतमीजी करने लगा। एक यात्री ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। आरपीएफ और जीआरपी के आने से पहले ही वह गायब हो गया।