ट्रेनी से डायरेक्टर… हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक, गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा पर कोर्ट सुनाएगी फैसला

1
ट्रेनी से डायरेक्टर… हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक, गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा पर कोर्ट सुनाएगी फैसला

ट्रेनी से डायरेक्टर… हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक, गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा पर कोर्ट सुनाएगी फैसला

Geetika Suicide Case Verdict: देश के बहुचर्चित गीतिका सुसाइड केस में फैसले की घड़ी आ चुकी है, जहां थोड़ी देर में आरोपी गोपाल कांडा पर अदालत अपना फैसला सुना देगी। गीतिका ने साल 2012 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद गोपाल कांडा पर इसका आरोप लगा था।

 

गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा पर फैसला
चंडीगढ़: एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस के आरोपी और हरियाणा के मंत्री रहे गोपाल कांडा पर आज अदालत फैसला सुनाएगी। दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले से गोपाल कांडा का राजनीतिक भविष्य तय हो जाएगा। मौजूदा समय में गोपाल कांडा सिरसा से विधायक हैं। गीतिका मंत्री कांडा की एयरलाइंस कंपनी में डायरेक्टर थी, जिसने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद गोपाल कांडा पर गीतिका को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। कांडा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। 23 साल की गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त, 2012 को फांसी लगाकर दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने ही फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। गीतिका के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि गोपाल कांडा के जुल्म के चलते बेटी ने ऐसा फैसला लिया था। वहीं हवाई चप्पल बनाने से लेकर हवाई जहाज की एयरलाइंस कंपनी के मालिक कांडा का रसूख ऐसा था कि वह निर्दलीय विधायक होने के बाद भी हरियाणा सरकार में मंत्री थे।

एमडीएलआर एयरलाइंस में ट्रेनी से डायरेक्टर तक…

गीतिका शर्मा ने इंटरमीडिएट के बाद एयरहोस्टेस का कोर्स किया और बतौर क्रू ट्रेनी केबिन मेंबर कांडा की एयरलाइंस कंपनी में नौकरी ज्वाइन की। देखते ही देखते गीतिका गोपाल कांडा की नजर में छा गई और उन्हें धड़ाधड़ प्रमोशन मिलने लगा। यही वजह थी कि बतौर ट्रेनी ज्वाइन करने वाली गीतिका एयरलाइंस कंपनी एमडीएलआर में डायरेक्टर की पोस्ट तक पहुंच गई। गीतिका ने सुसाइड से पहले एक नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत के पीछे गोपाल कांडा और मैनेजर अरुणा चढ्डा को जिम्मेदार ठहराया था।

गीतिका ने गोपाल कांडा पर लगाए आरोप

गीतिका ने सुसाइड नोट में लिखा था कि गोपाल कांडा लड़कियों पर गलत नजर रखता है और मैंने अपनी जिंदगी में उससे गंदा इंसान नहीं देखा। दरअसल गोपाल कांडा की कंपनी छोड़ने के बाद गीतिका ने दूसरी एयरलाइंस कंपनी में नौकरी की थी। इसके बाद जब गीतिका ने साल 2011 में दोबारा कांडा की कंपनी ज्वाइन की तो कांडा ने ऐसी बेशर्म शर्त रखी जो कि हैरान कर देने वाली थी। दरअसल कांडा ने गीतिका से कहा था कि हर रोज काम खत्म करने के बाद उसे मुझसे मिलना पड़ेगा। परिवार वालों का कहना है कि इसी वजह से गीतिका तनाव में रहने लगी थी और उसने मौत का रास्ता चुन लिया।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News