टीचर पर 30 लाख की ज्वेलरी उड़ाने का आरोप: संदिग्ध के साथ घर में घुसकर की मारपीट, जांच में जुटी पटना पुलिस – Patna News

13
टीचर पर 30 लाख की ज्वेलरी उड़ाने का आरोप:  संदिग्ध के साथ घर में घुसकर की मारपीट, जांच में जुटी पटना पुलिस – Patna News

टीचर पर 30 लाख की ज्वेलरी उड़ाने का आरोप: संदिग्ध के साथ घर में घुसकर की मारपीट, जांच में जुटी पटना पुलिस – Patna News

पटना के पाटलिपुत्रा में स्थित नाेट्रे डेम एकेडमी की टीचर प्रिया सिंह पर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ घर में घुसकर परिजनों से मारपीट कर जबरन 30 लाख के जेवरात और जरुरी कागजात उड़ाने का आरोप है। सर्वोच्च न्यायालय के सीनियर एडवोकेट ने टीचर के साथ 4 लोगों को

.

घटना के समय घर से बाहर थे एडवोकेट

रुपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा अंबेडकर पथ पर स्थित शांति दीप निवासी राजीव कुमार सिंह सर्वोच्च न्यायालय में सीनियर एडवोकेट हैं। पुलिस को दिए गए आवेदन में एडवोकेट ने लिखा है, वह न्यायालय के काम से अक्सर बाहर रहते हैं। घर में उनकी बीमार मां शांति सिंह और पत्नी राधा सिंह तथा बेटी अनुज्ञा सिंह रहती हैं। मां शांति सिंह चल फिर नहीं सकती हैं, इसलिए उनकी देखरेख के लिए दो आदमी सोनू शर्मा और सोनू की पत्नी सुनीता शर्मा रहती हैं।

साजिश के तहत घर में घुसी टीचर

एडवोकेट राजीव कुमार सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी राधा सिंह 27 फरवरी 2025 को तीर्थयात्रा पर गई थीं। घर में उनकी बेटी और कर्मचारी ही थे। मौके का फायदा उठाकर 2 मार्च की शाम लगभग 6 बजे मेरी बहन पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के मैनपुरा एलसीटी घाट की रहने वाले सत्या शरण की पत्नी प्रिया सिंह चोरी से मेरे घर में दाखिल हो गईं और सीधा मेरी बीमार मां के कमरे में चली गईं। कर्मचारी अंदर नहीं पहुंचे इसलिए कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। मां के कमरे में ही लोहे की आलमारी है, जिसमें मेरी मां और पत्नी का जेवरात और जमीन का जरुरी कागजात रखा था।

जबरन मारपीटकर निकाला जेवर

पुलिस को की गई शिकायत में एडवोकेट ने कहा है कि उनकी मां की तबीयत खराब रहती है, इमरजेंसी के लिए 5 लाख रुपए भी रखा था। आलमारी की चाबी मां के बिस्तर के नीचे रखा रहता था। प्रिया सिंह मां के बिस्तर से चाबी निकालकर आलमारी से जेवरात और 5 लाख नगद के साथ जमीन का जरुरी कागज निकाल ली, तब तक सोनू और सुनीता के साथ मेरी बेटी कमरे में पहुंच गई। मेरी बेटी और मेरे कर्मचारियों से मारपीट कर वह सारा सामान लेकर चली गईं। घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने बेटी और कर्मचारियों से मारपीट की।

अपराधिक घटना को अंजाम देने की आशंका

एडवोकेट राजीव कुमार सिंह का कहना है कि कर्मचारियों ने इसकी सूचना मेरी पत्नी राधा सिंह को दी जिसके बाद वह 4 मार्च की रात पटना पहुंच गई। वह सामान मिला भी नहीं पाई थी कि अगले ही दिन 5 मार्च को दोबारा साजिश के तहत प्रिया सिंह अपनी बड़ी बहन रश्मि सिंह पत्नी सतीश कुमार सिंह निवासी लाखे थाना मुफस्सिल हजारीबाग झारखंड, पति सत्या शरण निवासी राधा भवन कंपाउंड निकट गंगा टावर एलसीटी घाट मैनपुरा, थाना पाटलिपुत्रा एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को लेकर मेरे घर में पीछे के रास्ते चोरी से दाखिल हो गए।

चारो सीधा मेरी मां के कमरे में पहुंच गए। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह मेरी मां के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से ही पीछे के रास्ते चोरी से दाखिल हुए थे। चारो मेरी मां को क्षति पहुंचाने की मंशा के साथ मेरे घर में साजिश के तहत पीछे के रास्ते से ही आए थे। उन्हें यह पता नहीं था कि राधा सिंह घर वापस आ गई हैं। संयोग अच्छा रहा कि इसकी भनक मेरी पत्नी और कर्मचारियों को लग गई। वह तत्काल मां के कमरे में पहुंच गए। पत्नी बेटी और मेरे कर्मचारियों को देख प्रिया और उसकी बहन रश्मि, सत्या शरण व साथ आया संदिग्ध आग बबूला हो गया।

मारपीट के साथ जानमाल की धमकी का आरोप

चारो गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे। चारो मिलकर मेरी पत्नी और बेटी के साथ मेरे कर्मचारी सोनू और सुनीता को जमकर मारापीटा। चारों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा पुलिस केस किया तो जान से मार दिया जाएगा। प्रिया के साथ आए संदिग्ध ने खुद को गोला रोड का गुंडा बताकर मेरी पत्नी और बेटी को बोटी-बोटी काटने की धमकी देने लगा और मेरे कर्मचारियों का मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना की जानकारी मेरी पत्नी राधा सिंह ने 5 मार्च की रात मुझे फोन से दी। इसके बाद मैं 6 मार्च को पटना पहुंच गया।

टीचर ने स्कूल में स्टूडेंट के साथ घटना की धमकी

एडवोकेट राजीव कुमार सिंह ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि प्रिया नाेट्रे डेम एकेडमी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी में टीचर हैं, इसी स्कूल में मेरी बेटी अनुज्ञा सिंह भी पढ़ती हैं। प्रिया सिंह ने मेरी बेटी को भी धमकी दिया। वह बेटी को धमकी देते हुए बोली की तुम्हे तो स्कूल में देख लेंगे। मैं ऐसा कर दूंगी कि तुम स्कूल से वापस घर नहीं लौट पाओगी। तुम्हारा पूरा साल बर्बाद कर दूंगी। प्रिया और उसके साथ के लोग अपराधिक प्रवृति के हैं, इससे मेरी बेटी के साथ स्कूल में अनहोनी का भी खतरा है।

इस घटना के बाद पूरे परिवार के साथ घर में काम करने वाले कर्मचारी सोनू व सुनीता दहशत में हैं। एडवोकेट ने रुपसपुर थाना की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सामान बरामद करने और जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। रुपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News