टीआरई वन व टू में बहाल राज्य से बाहर के दर्जनों शिक्षकों पर गिर सकती गाज

5
टीआरई वन व टू में बहाल राज्य से बाहर के दर्जनों शिक्षकों पर गिर सकती गाज

टीआरई वन व टू में बहाल राज्य से बाहर के दर्जनों शिक्षकों पर गिर सकती गाज

ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी। जिले में बीपीएससी से टीआरई वन व टू में बहाल राज्य के बाहर के दर्जनों शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिरने की संभावना है। विभाग को अन्य जिलों से मिल रही सूचना के अनुसार संभावना जतायी जा रही है कि राज्य के बाहर के कतिपय अभ्यर्थी गलत तरीके से आरक्षण का लाभ लेकर अथवा सीटीईटी में निर्धारित मापदंड से कम अंक (60 प्रतिशत यानि 90 से कम अंक) रहने के बाद भी गलत तरीके से नियुक्ति प्राप्त कर चुके है। बताया गया है कि राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना है। राज्य के बाहर के निवासी ऐसे नियुक्त शिक्षकों के खासकर सीटीईटी सर्टिफिकेट की जांच कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जानी है।

राज्य से बाहर के बहाल शिक्षकों के सर्टिफिकेट का फोल्डर तलब:

स्थापना डीपीओ ने सभी बीईओ से क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापित राज्य के बाहर के नियुक्त शिक्षकों का सर्टिफिकेट का फोल्डर अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विभागीय आदेश के आलोक में जिले के स्कूलों में बीपीएससी से टीआरई वन व टू तथा पूरक परिणामों द्वारा पदस्थापित वैसे अध्यापक जो बिहार राज्य के मूल निवासी नहीं है तथा सीतामढ़ी में चयनित व पदस्थापित है के सभी सर्टिफिकेट की समीक्षा किया जाना है। उन्होंने बीईओ को संबंधित शिक्षकों के पदस्थापन पत्र, योगदान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित स्पष्ट छाया प्रति को बीईओ स्तर से सत्यापित करते हुए फोल्डर में अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही बीईओ को इस आशय का एक घोषणा पत्र भी देना है कि उनके द्वारा समर्पित सूची के अलावा स्कूलों में कोई भी शिक्षक बिहार के बाहरी राज्य से पदस्थापित नहीं है।

फोल्डर उपलब्ध कराने में लापरवाही पर होगी कार्रवाई:

स्थापना डीपीओ सुभाष कुमार ने कहा है कि गत 25 जून को ही सभी बीईओ को पत्र द्वारा जिले के स्कूलों में पदस्थापित बिहार राज्य के बाहर के दूसरे राज्यों के निवासी शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों का फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए तीन कार्य दिवस का समय दिया गया था, लेकिन जिले के 17 प्रखंडों में 13 प्रखंडों द्वारा अब तक फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे प्रखंडों के बीईओ को अंतिम मौका देते हुए अविलंब फोल्डर उपलब्ध कराने को कहा गया है। फोल्डर उपलब्ध कराने में लापरवाह बीईओ का वेतन बंद कर विभाग से अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

‘ ‘ बीपीएससी द्वारा टीआरई वन व टू में चयनित होकर जिले के स्कूलों में पदस्थापित बिहार राज्य के बाहर के निवासी शिक्षकों के सीटीईटी समेत सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। जांच में म्निर्धारित मापदंड से कम अंक प्राप्त करने वाले अथवा गड़बड़ी पाए जाने पर नियुक्ति रद्द करने की कार्रवाई होगी।

प्रमोद कुमार साहु

डीईओ, सीतामढ़ी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News