टिमरी हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन: मालवीय चौक-घंटाघर पर किया चक्काजाम; पीड़ित परिवारों को 2-2 करोड़ मुआवजे की मांग – Jabalpur News h3>
जबलपुर के पाटन के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज ने मालवीय चौक और घंटाघर पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए दो-दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की भी मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार में अब मृतकों की पत्नियां और उनके छोटे-छोटे बच्चे ही बचे हैं, जो पिता के साए से वंचित हो गए हैं। घर में केवल वृद्ध माता-पिता बचे हुए हैं। परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
मृतकों की पत्नियां भी धरने पर बैठीं
घंटाघर में हुए प्रदर्शन के दौरान हत्याकांड में मारे गए अनिकेत दुबे, समीर दुबे, कुंजन पाठक और चंदन पाठक की पत्नियां भी धरने पर बैठ गईं। उन्होंने भी प्रशासन से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के न पहुंचने से प्रदर्शनकारियों में आक्रोश बढ़ गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
27 जनवरी को टिमरी गांव में चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।
27 जनवरी को हुआ था हत्याकांड
27 जनवरी को पाटन के ग्राम टिमरी में जुआ खिलाने वाले साहू परिवार के लोगों ने पाठक और दुबे परिवार के चार युवकों की सरेआम निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह खबर भी पढ़ें…
टिमरी हत्याकांड के आरोपियों की रिमांड खत्म, भेजे गए जेल:मुख्य आरोपी बोला- हम नहीं मारते तो वो मार देते, हत्या करने का अफसोस नहीं
हम नहीं मारते, तो वो मार डालते। गांव का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब हो रहा था। हम जुआ खिलवाते थे, लेकिन वो भी दूध के धुले नहीं थे, उनका शराब का काम था। रोज-रोज की लड़ाई से अच्छा यह हुआ कि खत्म हो गए। हमें हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है।
यह कहना है सामूहिक हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी पप्पू साहू का। 27 जनवरी की सुबह जबलपुर के टिमरी गांव में चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। 10 आरोपियों ने मिलकर दो परिवारों के चार लोगों की सरेआम हत्या की। पूरी खबर पढ़ें…