टाटा कंज्यूमर का शेयर 7% चढ़ा: गोल्डमैन ने शेयर की रेटिंग को ‘बाय’ में अपग्रेड किया, टारगेट ₹1,040 से बढ़ाकर ₹1,200

66
टाटा कंज्यूमर का शेयर 7% चढ़ा:  गोल्डमैन ने शेयर की रेटिंग को ‘बाय’ में अपग्रेड किया, टारगेट ₹1,040 से बढ़ाकर ₹1,200

टाटा कंज्यूमर का शेयर 7% चढ़ा: गोल्डमैन ने शेयर की रेटिंग को ‘बाय’ में अपग्रेड किया, टारगेट ₹1,040 से बढ़ाकर ₹1,200

मुंबई8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड रोजमर्रा की जरूरत का सामान बनाती है।

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर की रेटिंग को ‘बाय’ में अपग्रेड किया है। टारगेट को ₹1,040 से बढ़ाकर ₹1,200 कर दिया है। इसके बाद आज इसके शेयर में 7% की तेजी रही। ये 1,060 रुपए पर बंद हुआ।

गोल्डमैन सैक्स ने रेटिंग अपग्रेड करने के पीछे वित्त वर्ष 25-27 के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए स्ट्रॉन्ग अर्निंग ग्रोथ पोटेंशियल का हवाला दिया।

मजबूत ग्रोथ को ड्राइव करने के पीछे तीन कारण गोल्डमैन ने बताए हैं:

  • चाय के मार्जिन में सुधार और कीमतों में बढ़ोतरी को मजबूत ग्रोथ का कारण बताया है।
  • इनोवेशन और डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपेंशन बुलिश आउटलुक को सपोर्ट करते हैं।
  • कंपनी के अधिग्रहण-संबंधित ऋण के पेमेंट करने से नेट इंटरेस्ट कॉस्ट में कमी की उम्मीद है।

टाटा कंज्यूमर का तीसरी तिमाही में मुनाफा 281.92 करोड़ रुपए था

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 6.5% घटकर 281.92 करोड़ रुपए था। कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 301.51 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था।

इस तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 16.81% बढ़कर 4,443.56 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,803.92 करोड़ रुपए थी। वहीं दिसंबर तिमाही में टाटा कंज्यूमर का कुल खर्च 22% बढ़कर 4,087.07 करोड़ रुपए हो गया।

दिसंबर तिमाही में टाटा कंज्यूमर का कुल ब्रांडेड कारोबार 18.3% बढ़कर 4,026.15 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,403.31 करोड़ रुपए था। टाटा कंज्यूंर के ब्रांडेड कारोबार में चाय, कॉफी, पानी और अन्य विभिन्न वैल्यू एडेड बिजनेस शामिल हैं।

भारत में ब्रांडेड कारोबार से इसका रेवेन्यू 19.31% बढ़कर 2,833.68 करोड़ रुपए हो गया। अंतरराष्ट्रीय ब्रांडेड कारोबार 15.95% बढ़कर 1,192.47 करोड़ रुपए हो गया। जबकि, गैर-ब्रांडेड कारोबार से इसका रेवेन्यू 446.12 करोड़ रुपये रहा, जो 8.66% की वृद्धि है।

1962 में बनी थी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1962 में हुई थी। यह कंपनी पहले “टाटा ग्लोबल बेवरेजेस” के नाम से जानी जाती थी। टाटा टी ने भारत में चाय के बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाई और बाद में इसे वैश्विक स्तर पर विस्तारित किया गया।

2000 में, टाटा टी ने ब्रिटिश कंपनी टेटली का अधिग्रहण किया, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बड़ा नाम बन गया। समय के साथ, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया और चाय के अलावा कॉफी, पानी, नमक, दाल, मसाले जैसे उत्पादों को शामिल किया।

2020 में, इसका नाम बदलकर “टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स” कर दिया गया। सुनील डिसूजा अप्रैल 2021 से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। इससे पहले, उन्होंने व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News