टमाटर के बाद अब सस्ते प्याज बेचेगी सरकार, इन जगहों से खरीद सकेंगे ₹25 किलो

11
टमाटर के बाद अब सस्ते प्याज बेचेगी सरकार,  इन जगहों से खरीद सकेंगे ₹25 किलो
Advertising
Advertising

टमाटर के बाद अब सस्ते प्याज बेचेगी सरकार, इन जगहों से खरीद सकेंगे ₹25 किलो

नई दिल्ली: पहले टमाटर और अब प्याज ने लोगों के रसोई के बजट को बिगाड़ दिया है। लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है। लंबे इंतजार के बाद टमाटर की कीमत अब कम होने लगी है तो वहीं प्याज का भाव चढ़ने लगा है। पिछले 10 दिनों में प्याज के दाम में आई तेजी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्याज की कीमत पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने पहले से कदम उठाया शुरू कर दिया है। प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी ड्यूटी टैक्स लगाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब सरकार लोगों को सस्ते दरों पर प्याज उपलब्ध करवाने के लिए टमाटर वाला फॉर्मूला अपनाने जा रही है। कल से सरकार 25 रुपये किलो प्याज बेचने की तैयारी कर रही है।

25 रुपये बेचेगी प्याज

सहकारी एनसीसीएफ लोगों को प्याज की उच्च कीमतों से राहत देने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर सरकारी ‘बफर स्टॉक’ से इसकी खुदरा बिक्री शुरू करेगा। एनसीसीएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे ‘बफर स्टॉक’ से प्याज की खुदरा बिक्री का काम सौंपा गया है।

Advertising

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्याज का ‘बफर स्टॉक’ का तीन लाख टन का लक्ष्य रखा था, जिसे अब दो लाख टन और बढ़ा दिया गया है। एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक अनीस जोसफ ने कहा कि शुरुआत में हम दिल्ली में प्याज की खुदरा बिक्री (बफर स्टॉक से) शुरू करेंगे। हम मोबाइल वैन और दो खुदरा दुकानों के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर उसे बेचेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी और धीरे-धीरे और क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में नेहरू प्लेस और ओखला में स्थित अपनी दो खुदरा दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचेगा।

Advertising

उन्होंने कहा कि एनसीसीएफ ने ओएनडीसी मंच के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेचने की भी योजना बनाई है और वह इसके तौर-तरीकों पर काम कर रहा है। सरकार ने बाजार में दखल के लिए दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और असम को चिह्नित किया है। इन पांच राज्यों में थोक और खुदरा दोनों बाजारों में ‘बफर स्टॉक’ के प्याज का इस्तेमाल किया जा रहा है। थोक बाजारों में बफर प्याज मंडी दर पर बेचा जा रहा है, जबकि खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचा जा रहा है। दिल्ली में खुदरा बिक्री सोमवार से शुरू होगी, जबकि अन्य चार राज्यों में यह दो दिन बाद शुरू होगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, प्याज की देशभर में खुदरा कीमत रविवार को सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 29.73 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बीते वित्त वर्ष इसी दिन यह 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 37 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल इसी दिन 28 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News

Advertising