झालावाड़ में हाई वोल्टेज ड्रामा! वसुंधरा- दुष्यंत करीबी संजय जैन ताऊ ने BJP जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा,जानें वजह

2
झालावाड़ में हाई वोल्टेज ड्रामा! वसुंधरा- दुष्यंत करीबी संजय जैन ताऊ ने BJP जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा,जानें वजह

झालावाड़ में हाई वोल्टेज ड्रामा! वसुंधरा- दुष्यंत करीबी संजय जैन ताऊ ने BJP जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा,जानें वजह

झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले में भूमि विकास बैंक चुनाव के दौरान शुरू हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बारां झालावाड़ बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के करीबी संजय जैन ताऊ ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।दरअसल, पिछले 3 दिनों से BJP जिला अध्यक्ष को पद से हटाने को लेकर राजपूत समाज सांसद और जिला बीजेपी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है । इस्तीफा दिए जाने के बाद उन्होंने इसकी कॉपी झालावाड़ जिला संगठन प्रभारी छगन महुर को सौंप दी। जिसकी जानकारी bjp जिला संगठन प्रभारी छगन माहुर ने आज प्रेस वार्ता कर दी।

जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि पूरा मामला पिछले दिनों का है। जब झालावाड़ में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव हुए थे। इस दौरान प्रत्याशी का फॉर्म फाड़ने की बात सामने आई थी। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सहित सभी विधायक और अन्य पदाधिकारी भूमि विकास बैंक के धरने पर बैठ गए थे। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान जिला अध्यक्ष संजय जैन ने राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी की। राजपूत समाज का आरोप है कि राजपूत समाज को आहत करने वाली टिप्पणी भूमि विकास बैंक के चुनाव के दौरान दी। मामला ने इतना तूल पकड़ा कि वो सोशल मीडिया पर आ गया।
राजस्थान: Vasundhara Raje का अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, कहा मुख्यमंत्री हार से भयभीत, उनकी नहीं सुन रहा है गांधी परिवार

संगठन प्रभारी बोले- इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौपेंगे

इसके बाद से राजपूत समाज बीजेपी जिला अध्यक्ष की इस्तीफे पर अड़ा। जिले भर में पुतले फूंके। 3 दिन पहले राजपूत समाज के लोगो ने झालावाड़ जिला मुख्यालय पर बड़ी रैली निकाल कर सांसद बीजेपी कार्यलय के बाहर धरना भी शुरू किया था। इसके बाद अब जिला अध्यक्ष ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।
संगठन प्रभारी छगन माहुर ने कहा जो इस्तीफा उन्हें संजय जैन ताऊ ने दिया , वह उसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सोपेंगे। लेकिन राजपूत समाज अभी ताऊ को पद से हटाने और राजपूत समाज से माफी मांगने पर अड़ा है। इधर, संजय जैन ताऊ ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उन्होंने कभी किसी समाज को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की, जो मामला चल रहा है वे खुद उससे आहत हैं। रिपोर्ट : अर्जुन अरविंद

Rajasthan : ‘अशोक गहलोत की नौटंकी जनता ने बार बार देखी’ बालकनाथ बोले-अबकी बार जादू नहीं चलेगा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News