झारखंड सीएम से मिले नीतीश कुमार, विपक्षी एकता की कवायद में जुड़ी एक और कड़ी

15
झारखंड सीएम से मिले नीतीश कुमार, विपक्षी एकता की कवायद में जुड़ी एक और कड़ी
Advertising
Advertising

झारखंड सीएम से मिले नीतीश कुमार, विपक्षी एकता की कवायद में जुड़ी एक और कड़ी

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने पर मिशन पर बुधवार को रांची पहुंचे। नीतीश कुमार ने रांची में सीएम हेमंत सोरेन के साथ करीब एक घंटे तक देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और बिहार-झारखंड के बीच परस्पर सहयोग पर चर्चा की। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम हेमंत सोरेन और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उपस्थित थे। नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन ने मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता बनाने पर सहमति जताई।

चुनाव में रिजल्ट देखने को मिलेगा-नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में इन दिनों किस तरह की राजनीति चल रही है, सभी को पता है। आवाज को दबाने की भी कोशिश चल रही है। पूरे देश का इतिहास बदलने की कोशिश हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सभी विपक्षी पार्टियों के बीच विचार-विमर्श का सिलसिला चल रहा है। अगली बार के लोकसभा चुनाव में इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा, देश का इतिहास कायम रहेगा। आपस में विवाद पैदा करने की कोशिश को नाकाम कर दिया जाएगा। इस सिलसिले में आज रांची में सीएम हेमंत सोरेन से भी अच्छी बात हुई।

Advertising

विपक्षी एकता की कसम…एक मुलाकात जरूरी है ‘हेमंत’, नीतीश ने हेमंत सोरेन को दिलाई पुराने रिश्ते की याद

Advertising

शिबू सोरेन से पुराना रिश्ता-नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन से उनका पुराना रिश्ता रहा है। शिबू सोरेन ने उन्हें पहली बिहार के मुख्यमंत्री बनने में मदद की थी। हालांकि यह सही है कि ज्यादा दिनों तक सरकार नहीं चली। लेकिन ये सच्चाई कि जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन उन्हें काफी मानते रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि आज तेजस्वी यादव भी साथ में आए हैं, उनके पिता लालू प्रसाद यादव से भी पुराना रिश्ता रहा है, सभी ने जेपी मूवमेंट में मिलकर काम किया।

नीतीश के मिशन 2024 में हेमंत सोरेन निभाएंगे दोस्ती, JMM की धनुष पर तीर चढाकर लक्ष्य साधेंगे बिहार CM!

नीतीश कुमार अभिभावक है, बातचीत सार्थक रही-सोरेन

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखने वाली विचारधारा को मजबूत बनाने की जरूरत है। इस सिलसिले में पूरे देश में विपक्षी दलों की भूमिका और सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर कई दिनों से चर्चा जारी है। अब ये चर्चा रांची पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुनः बैठक होगी, जिसमें सभी समान विचारधारा वाले दलों के बीच आपसी सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अभिभावक की भूमिका में है, आज की बातचीत काफी सार्थक रही।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising