झांसी DM बोले-लोगों की जान कीमती है, दुर्घटनाओं को रोकें: इलाइट से सीपरी जाने वाली सड़क पर खड़ी होने वाली बसों के होंगे चालान – Jhansi News h3>
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते DM मृदुल चौधरी
झांसी में हर दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसे रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि 5 सदस्यीय टीम बनाकर ऐसे स्थान चिन्हित करें, जहां दुर्घटना अधिक हो रही हैं। वहां ब्लैक स्पॉट बनाकर
.
DM की बैठक में मौजूद अधिकारी
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि झांसी में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत हो रही है। इसे रोकने के लिए रोड मैप तैयार करें। जरूरत पड़ने पर ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित कर वहां संकेतक लगवाएं।
बोले सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान करें। झांसी के इलाइट चौराहा से सीपरी रोड पर सड़क किनारे खड़ी होने वाली बसों का चालान करें। DM ने कहा कि हिट एंड रन के मामलों का प्रभावी निस्तारण करें और जो मामले लंबित हैं, उन्हें भी प्राथमिकता से निपटा लें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
सड़क सुरक्षा की बैठक में अधिकारियों को दिशानिर्देश देते DM मृदुल चौधरी
नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि साशनादेश के अनुसार बैठक कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने विभागों से सड़क सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों को भी सड़क सुरक्षा अभियान में जोड़ें और ये भी सुनिश्चित करें कि 18 साल से कम आयु के किशोर वाहन न चलाएं। इसके लिए रेंडम चेकिंग करें।
दुर्घटना बाहुल ब्लैक स्पॉट का करें निरीक्षण
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि टीम के सदस्य उन 28 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें, जहां सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक मृत्यु हो रही हैं। बोले इसे औपचारिकता न समझें बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य समझें।
सड़क पर खड़ीं बसों के करें चालान
DM ने परिवहन विभाग की कार्रवाई को नाकाफी मानते हुए कहा कि रात में इलाइट चौराहा से सीपरी बाजार जाने वाले रास्ते पर खड़ी बसों का चालान करें। साथ ही उन्होंने RTO प्रवर्तन से कार्रवाई की जानकारी भी ली, जिस पर उन्होंने बताया कि अबतक कुल 3,864 चालान किए गए, जिस पर 98 लाख शमन शुल्क जमा कराया गया। सीओ ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जनपद में अब तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 12,650 हेलमेट, 1198 सीट बेल्ट, 24642 ओवर स्पीड, 1021 मोबाइल फोन, 26962 रेड लाइट जंप, 2173 तीन सवारी एवं 13112 नो पार्किंग के चालान किए गए हैं।
इन्होंने लिए बैठक में भाग
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, डीआईओएस रति वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा, एसीएमओ डॉ. महेन्द्र कुमार, एनएचएआई से रंजन सिंह समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।