झांसी लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका अहम, 25% वोटर की उम्र 18-29 साल | Role young voters is important in Jhansi Lok Sabha elections | News 4 Social
महरौनी में सबसे ज्यादा युवा मतदाता
महरौनी विधानसभा में सबसे ज्यादा 1,28,955 युवा मतदाता हैं। सबसे कम युवा मतदाता 73,027 झांसी नगर विधानसभा में हैं। ललितपुर सदर में 1,22,203, बबीना में 73,511 और मऊरानीपुर विधानसभा में 92,222 युवा मतदाता हैं।
37 हजार पहली बार वोट डालेंगे
37,571 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालने जाएंगे। मऊरानीपुर में सबसे ज्यादा 9,985 पहली बार मतदान करने वाले हैं। महरौनी में 9,887, ललितपुर सदर में 6,973, बबीना में 5,832 और झांसी नगर विधानसभा में 4,894 पहली बार मतदान करने वाले हैं।
युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है
ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, “ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।”
महरौनी में सबसे ज्यादा युवा मतदाता
महरौनी विधानसभा में सबसे ज्यादा 1,28,955 युवा मतदाता हैं। सबसे कम युवा मतदाता 73,027 झांसी नगर विधानसभा में हैं। ललितपुर सदर में 1,22,203, बबीना में 73,511 और मऊरानीपुर विधानसभा में 92,222 युवा मतदाता हैं।
37 हजार पहली बार वोट डालेंगे
37,571 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालने जाएंगे। मऊरानीपुर में सबसे ज्यादा 9,985 पहली बार मतदान करने वाले हैं। महरौनी में 9,887, ललितपुर सदर में 6,973, बबीना में 5,832 और झांसी नगर विधानसभा में 4,894 पहली बार मतदान करने वाले हैं।
युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है
ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, “ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।”