Advertising

झांसी में शादी में जा रही महिला से गहने लूटे: झुमकी नहीं उतारी तो झपट्टा मारकर छीनी, कान फटा, बेटा-भतीजी को पीटा – Jhansi News

4
झांसी में शादी में जा रही महिला से गहने लूटे:  झुमकी नहीं उतारी तो झपट्टा मारकर छीनी, कान फटा, बेटा-भतीजी को पीटा – Jhansi News

Advertising

झांसी में शादी में जा रही महिला से गहने लूटे: झुमकी नहीं उतारी तो झपट्टा मारकर छीनी, कान फटा, बेटा-भतीजी को पीटा – Jhansi News

Advertising

झांसी में तीन बदमाशों ने मां-बेट से लूटपाट की। झुमकी छीनी तो महिला का कान फट गया।

Advertising

झांसी में बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक महिला के गहने लूट लिए। वो बेटे और भतीजी के साथ मायके में शादी में जा रही थी। पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी अपाचे बाइक लगा दी। फिर चाबी निकालकर तमंचा अड़ा दिया और मारपीट की।

.

Advertising

इसके बाद लूटपाट की। जब महिला ने झुमकी नहीं उतारी तो झपट्‌टा मारकर छीन ली। इससे महिला का कान फट गया। मंगलसूत्र, हार और कैश भी लूटा और बाइक से भाग गए। यह घटना उल्दन थाना क्षेत्र के सिजारा गांव के पास हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Advertising

उल्दन से पीछा कर रहे थे

ममता शादी में शामिल होने के लिए बेटे विशाल और भतीजी पलक के साथ भसनेह जा रही थी।

Advertising

बंगरा निवासी ममता देवी (40) पत्नी नरेंद्र घोष का भसनेह गांव में मायका है। उन्होंने बताया कि मायके में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को बेटे विशाल (22) और भतीजी पलक (14) के साथ बाइक से भसनेह जा रही थी। जब उल्दन गांव के पास पहुंचे तो बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश पीछे लग गए।

ममता और विशाल ने बताया- रास्ते में दो से तीन बार बदमाशों ने रोकना चाहा तो बाइक नहीं रोकी। सिजारा गांव के पास बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर अपनी अपाचे बाइक हमारी बाइक के आगे अड़ा दी। फिर नीचे उतरे। एक ने चाबी निकाली और दूसरे ने माथे पर तमंचा रख दिया। मारपीट कर गोली मारने की धमकी देने लगे।

Advertising

महिला को खाई में पटककर भागे

शादी की वजह ममता देवी गहने पहने थी। बदमाशों ने गले में झपट्‌टा मारकर हार, मंगलसूत्र और 20 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। ममता ने बताया कि कानों की झुमकी नहीं उतारी तो बदमाशों ने झपटटा मारकर झुमकी छीन ली। इससे कान फट गया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला को खाई में धक्का देकर पटक दिया और बाइक से भाग गए।

वे विशाल का मोबाइल और बाइक की चाबी भी छीनकर ले गए। पीड़ित परिवार ने गांव के लोगों को सूचना दी। तब पुलिस को खबर की गई। सूचना पर सीओ अजय श्रोत्रीय, उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील और टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए।

तीनों बदमाशों ने ढक रखा था मुंह

घटना के बाद पीड़ित परिवार से जानकारी लेते उल्दन थाना प्रभारी।

वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों ने गमछे से मुंह ढक रखा था। वे ब्लैक कपड़े पहने थे और सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे। बाइक की नंबर प्लेट भी ब्लैक थी। लोगों का कहना है कि शायद टेप लगा रखा था।

सिजारा गांव के शिवाजी पटेल ने बताया कि गांव की मैन सड़क पर 3 कैमरे लगे हैं। सारे कैमरे बंद पड़े थे। छीना झपट्‌टी में मंगलसूत्र के कुछ दाने मौके पर गिर गए। वहीं, झुमकी खींची तो महिला का कान फट गया। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात की है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising