झांसी में रील बनाने के बाद महिला ने दी जान: पति को फोन कर बोली- मैंने जहर खा लिया है, अस्पताल में तोड़ा दम – Jhansi News h3>
मृतिका वंदना कुशवाहा की फ़ाइल फोटो
झांसी में विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने के बाद उसने पति को फोन कर इसकी जानकारी दी। पति आनन-फानन में घर पहुंचा और उसे मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जान देने से एक घंटे पहले उसने रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड
.
झांसी जिले से सटे निवाड़ी के गांव सिनोरिया की रहने वाली 23 साल की वंदना की शादी 2 मई 2021 को निवाड़ी के ही काछीपुरा विनवारा के नरेंद्र कुशवाहा से हुई थी। दोनों के दो बच्चे 3 साल की बेटी नव्या और 1 साल का बेटा लक्ष्य है।
नरेंद्र ने बताया कि वह झांसी के बरुआसागर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। बुधवार को वह घर से लगभग 9.15 बजे काम पर जाने के लिए निकला था। इससे पहले उसने पत्नी के साथ नाश्ता किया और फिर पत्नी से खाने का टिफिन लेकर निकल गया।
नरेंद्र ने बताया कि जब वह दुकान पर था तो दोपहर 12.15 बजे वंदना ने उसे फोन कर बताया कि उसने जहर खा लिया है। ये सुनते ही नरेंद्र ने घर के पास ही रहने वाले चचेरे भाई अनिकेत को घर भेजा। अनिकेत ने कमरे का दरवाजा खोला तो वंदना अचेत पड़ी थी।
इसी दौरान नरेंद्र भी वहां पहुंच गया। वंदना को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर गए। यहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई।
एक घंटा पहले अपलोड की थी रील वंदना के पति नरेंद्र ने बताया कि वंदना बहुत ही खुशमिजाज थी। उसे सोशल मीडिया पर रील बनाने का भी शौक था। बताया कि वंदना ने जिस समय यह आत्मघाती कदम उठाया, उससे एक घंटा पहले ही उसने मजाकिया रील बनाकर अपलोड की थी।
नरेंद्र ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर कोई मनमुटाव या झगड़ा नहीं हुआ है। उसे समझ नहीं आ रहा कि उसने ये कदम क्यों उठाया। बोला कि तीन दिन पहले वंदना का चचेरा भाई उसे मायके ले जाने आया था। लेकिन उसने ये कहकर मना कर दिया कि वह पति और बच्चों के साथ होली में घर आएगी। पति नरेंद्र ने कहा पत्नी ने ऐसा क्यों किया, पता नहीं। भगवान अच्छे लोगों को ही जल्दी अपने पास बुला लेता है। वंदना की मौत से उसके दोनों बच्चों का बुरा हाल है। तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा मां के लिए बिलख रहे हैं। 3 साल की बेटी नव्या मां को पूरे घर में तलाश रही है।