झांसी में बिजली के लिए गठबंधन, BJP समर्थक भी साथ: प्रदीप जैन आदित्य होंगे गठबंधन के नेता, सपा, बसपा, कांग्रेस, आप और BJP समर्थक देंगे धरना – Jhansi News h3>
Advertising
झांसी में बिजली व्यवस्था को ठीक कराने के लिए हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल संगठन व पार्टी के लोग
झांसी में बिजली की किल्लत होने से इतिहास बनने जा रहा है। सत्ता के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने वाले अलग-अलग पार्टियों के नेता एक साथ जनहित के मुद्दे पर आंदोलन करेंगे।
.
इसके लिए सर्वदलीय गठबंधन हुआ है, जिसमें भाजपा समर्थक भी शामिल हैं। वहीं, इस गठबंधन के नेता कांग्रेस के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य होंगे। ये सभी दल और विचारधारा के लोग एक सुर में बिजली की किल्लत से निजात की मांग करेंगे।
बता दें कि बीते 10 दिन से झांसी महानगर में बिजली का अकाल है। विभाग कागजों पर किए गए दावे हकीकत में पूरे नहीं कर सका। हालांकि बिजली विभाग का अपना तर्क भी है। लेकिन विभाग के सभी तर्क इस भीषण गर्मी में बेमायने हैं। 43 डिग्री सेल्सियस तक जा रहे झांसी के तापमान के बीच बिजली न मिलना जनता के लिए बहुत दुखदाई हो रहा है।
कई बार प्रदर्शन हुए, जाम लगे, जनता रोड पर बिस्तर ले आई तो दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन आदित्य मुख्य अभियंता के कार्यालय में 7 घंटे धरना देकर बैठे रहे। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं, सत्ताधारी दल भाजपा के अपने झांसी सदर विधायक रवि शर्मा और सांसद अनुराग शर्मा तक ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की।
इतना ही नहीं, विधायक ने तो ये तक लिख दिया कि उन्हें भी जनता के साथ सड़क पर आना होगा। बावजूद इसके स्थिति में बदलाव नहीं हुआ और गुरुवार को भी अधिकांश इलाकों में बिजली 18 घंटे तक नहीं आई। अब व्यवस्था में बदलाव के लिए सर्वदलीय बैठक कर राजनैतिक और व्यापारिक दलों ने बिजली विभाग और सत्ता के खिलाफ गठबंधन तैयार कर लिया है। आज से ये गठबंधन मोर्चा खोलने जा रहा है, जिसकी शुरुआत इलाइट चौराहा से होगी। यहां सभी दल मिलकर आंदोलन करेंगे।
जनहित के लिए साथ आए संगठन
अभी पूरे देश ने आतंकवाद के खिलाफ सभी दल और पूरे देश को एक सूत्र में बंधे देखा, जो एक सुर में आतंक के खिलाफ सरकार और सेना के साथ खड़े रहे। अब झांसी में बिजली के लिए यही कदम उठाया गया है। इस गठबंधन में भाजपा सीधे तौर पर तो शामिल नहीं है लेकिन बाहर से पार्टी को समर्थन देने वाले संगठन बिजली के मुद्दे पर गठबंधन के साथ खड़े हैं।
बिजली के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ भी होगा आंदोलन
गुरुवार को बिजली व्यवस्था ठीक कराने के लिए बने गठबंधन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि ये इस गठबंधन में सभी दल, संगठन और विचारधारा वाले लोग शामिल हैं। कहा कि हमारा मकसद राजनीति करना या वोट बैंक मजबूत करना नहीं है। बोले ये गठबंधन झांसी की जनता के मूल मुद्दों के लिए बनाया गया है। बताया कि आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे से इलाइट चौराहा पर आंदोलन शुरू होगा। ये आंदोलन तबतक चलता रहेगा जबतक जिले में बिजली की व्यवस्था विभाग के कागजों पर लिखे जाने वाले समय 24 घंटे तक नहीं आ जाती।