झांसी में नोएडा से बेहतर बस रहा औद्योगिक नगर, नौकरियों की होगी भरमार | Jhansi becoming better industrial city than Noida abundance jobs | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 05, 2024 10:37:27 am
बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण नोएडा से बेहतर बीडा बसाने जा रहा है। इसे वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगा। 20 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। आने वाले दिनों में यहां जॉब की भरमार होगी।
झांसी में नोएडा से ज्यादा होगा डेवलपमेंट, मिलेंगे जॉब – फोटो : सोशल मीडिया
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की पहली बैठक ने फ्यूचर की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। बैठक में भूमि क्रय व पद सृजन से लेकर 20 प्रस्तावों पर मोहर लगा दी गई है। तय हुआ कि नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के 47 साल बाद झांसी में बसने जा रहे औद्योगिक शहर का विकास इंटरनेशनल मानकों पर किया जाएगा। यह भी दावा किया गया कि बीडा जब पूरी तरह से आकार लेगा तो नोएडा से कहीं अधिक बेहतर होगा।
झांसीPublished: Jan 05, 2024 10:37:27 am
बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण नोएडा से बेहतर बीडा बसाने जा रहा है। इसे वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगा। 20 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। आने वाले दिनों में यहां जॉब की भरमार होगी।
झांसी में नोएडा से ज्यादा होगा डेवलपमेंट, मिलेंगे जॉब – फोटो : सोशल मीडिया
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की पहली बैठक ने फ्यूचर की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। बैठक में भूमि क्रय व पद सृजन से लेकर 20 प्रस्तावों पर मोहर लगा दी गई है। तय हुआ कि नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के 47 साल बाद झांसी में बसने जा रहे औद्योगिक शहर का विकास इंटरनेशनल मानकों पर किया जाएगा। यह भी दावा किया गया कि बीडा जब पूरी तरह से आकार लेगा तो नोएडा से कहीं अधिक बेहतर होगा।