झांसी में डॉक्टर की कार ने महिला को कुचला, मौत: बीमार बेटे को देखने आई थी, मेडिकल कॉलेज में पेड़ के नीचे बैठी थी, बहू बाल-बाल बची – Jhansi News h3>
झांसी मेडिकल कॉलेज कैंपस में रविवार दोपहर को डॉक्टर की कार ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से कुचल दिया। कार के पहिए ऊपर से निकल गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार को डॉक्टर का साला चला रहा था। उसे कम सुनाई देता है। लोग चिल्लाते रहे, मगर उसे सुनाई नह
.
महिला अपने बीमार बेटे को देखने आई थी। यहां वो अपने बहू के साथ पेड़ के नीचे परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी। तभी कार ने कुचल दिया। हादसे में बहू बाल-बाल बच गई। उनको कार टच हुई है। पुलिस ने कार जब्त करके शव कब्जे में लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बेटे को आ गया था हार्ट अटैक
ये तस्वीर बहू लाड़कुंवर की है, जो हादसे में बाल-बाल बच गई।
मृतका का नाम लल्लाबाई (70) पुत्र स्वामी प्रसाद दांगी था। वह टीकमगढ़ के नदनवारा गांव की रहने वाली थी। मृतका के बेटे अचल दांगी ने बताया- मेरे छोटे भाई हरचरण झांसी में सूतीमिल के पास रहते हैं। उनको हार्ट अटैक आया था। इस वजह से निजी हॉस्पीटल में ऑपरेशन हुआ था।
भाई को देखने के लिए आज मैं, मां, पत्नी लाड़कुंवर, गांव के जितेंद्र के साथ झांसी आया था। यहां जितेंद्र को भी डॉक्टर को दिखाना था। इसलिए जितेंद्र ने मां और पत्नी को मेडिकल कॉलेज में गेट नंबर-1 के पास पेड़ के नीचे बैठा दिया और इलाज कराने चला गया।
कार में बैठा और एकदम मोड़ दी स्टेयरिंग
डॉक्टर की कार ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया।
लाड़कुंवर ने बताया कि मैं अपनी सास के साथ सड़क से करीब 10 फीट दूर पेड़ के नीचे बैठी थी। थोड़ी दूरी पर एक कार खड़ी थी। ड्राइवर और उसके साथ वालों ने खाना खाया। इसके बाद जाने के लिए कार में सवार हो गए। ड्राइवर ने अचानक से कार मोड़ दी और सास लल्लाबाई को कुचल दिया।
आगे का पहिया सास के ऊपर चढ़ गया और वो नीचे दब गई। मुझे भी कार टच हुई, लेकिन मैं दूर हो गई तो बच गई। लोग चिल्लाए भी, लेकिन ड्राइवर ने नहीं सुनी। उसे कम सुनाई देता है। जैसे तैसे लोगों ने कार रुकवाई। सास को नीचे से निकाला और इमरजेंसी ले गए। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।
डॉक्टर भी दिखाने आए थे
अचल ने बताया कि कार महोबा में पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर की है। जिसे उनका साला नरेंद्र चला रहा था। डॉक्टर भी साथ थे। वे किसी को दिखाने के लिए झांसी आए थे। लल्लाबाई की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है।
मेडिकल चौकी प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि कार को जब्त कर लिया है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।