झांसी में कोरोना की दस्तक, जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पॉजिटिव | Corona knocks in Jhansi doctor district hospital positive | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 27, 2023 10:02:44 am
Advertising
कोरोना की नई लहर जेन.1 ने झांसी में भी दस्तक दे दी है। आज जिला अस्पताल का एक चिकित्सक पॉजिटिव पाया गया। उन्हें घर में ही निगरानी में रखा गया है।
Advertising
झांसी जिला अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव – फोटो : सोशल मीडिया
जिले में 27 अप्रैल 2020 को कोरोना ने दस्तक दी थी, जिसने कई लोगों की जान ले ली थी। कोरोना का कोहराम थमने के बाद जिंदगी पटरी पर आ ही रही थी कि कोरोना की चौथी लहर का आतंक शुरू हो गया। आज जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने गले में खराश होने के कारण जांच करायी तो उनका ऐण्टिजन टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। चिकित्सक एक दिन पहले अपने लड़के का खेल ट्रायल कराकर हैदराबाद से लौटा था। उन्हें एक सप्ताह के लिए घर में ही निगरानी में रखा गया है। उन्हें मिलाकर तीन साल में जिले में 45,571 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मण्डलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके कटियार ने बताया कि चिकित्सक में मामूली संक्रमण है, फिर भी सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भिजवाया जाएगा।
Advertising
झांसीPublished: Dec 27, 2023 10:02:44 am
कोरोना की नई लहर जेन.1 ने झांसी में भी दस्तक दे दी है। आज जिला अस्पताल का एक चिकित्सक पॉजिटिव पाया गया। उन्हें घर में ही निगरानी में रखा गया है।
झांसी जिला अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव – फोटो : सोशल मीडिया
जिले में 27 अप्रैल 2020 को कोरोना ने दस्तक दी थी, जिसने कई लोगों की जान ले ली थी। कोरोना का कोहराम थमने के बाद जिंदगी पटरी पर आ ही रही थी कि कोरोना की चौथी लहर का आतंक शुरू हो गया। आज जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने गले में खराश होने के कारण जांच करायी तो उनका ऐण्टिजन टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। चिकित्सक एक दिन पहले अपने लड़के का खेल ट्रायल कराकर हैदराबाद से लौटा था। उन्हें एक सप्ताह के लिए घर में ही निगरानी में रखा गया है। उन्हें मिलाकर तीन साल में जिले में 45,571 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मण्डलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके कटियार ने बताया कि चिकित्सक में मामूली संक्रमण है, फिर भी सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भिजवाया जाएगा।