झांसी मंडल की ट्रेन में किन्नरों ने की जबरन वसूली: विरोध करने पर यात्रियों को सुनाई गालियां, बोले-ज़्यादा बोलेगा तो घर नहीं पहुंच पाएगा – Jhansi News h3>
ट्रेन में यात्रियों को धमका कर पैसे की वसूली करते कथित किन्नर
झांसी मंडल की ट्रेनों में किन्नरों और मांगने वालों से सफर करना यात्रियों के लिए मुश्किल हो रहा है। सोमवार/मंगलवार की रात महाकौशल एक्सप्रेस में भी ऐसा ही हुआ है। यहां ट्रेन कर कोच में चढ़े कई कथित किन्नरों ने यात्रियों से जबरन वसूली की। जिन यात्रियों न
.
बता दें कि झांसी रेल मंडल के झांसी-कानपुर और झांसी मानिकपुर रेलमार्ग पर आए दिन किन्नरों द्वारा पैसों की जबरन वसूली के मामले आते हैं। सुरक्षा बलों से बेखौफ किन्नर यात्रियों से झगड़े पर भी आमादा हो रहे हैं। सोमवार/मंगलवार की रात हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12190 के जनरल कोच में झांसी यार्ड से 3 किन्नरों की टोली ट्रेन में चढ़ी। वहीं, जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन से आगे बढ़ी तो उन्होंने यात्रियों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। कई यात्रियों ने उनसे उलझने से बेहतर पैसे देना समझा और अपना पिंड छुड़ाया। लेकिन जिन यात्रियों ने पैसे नहीं दिए, उन्हें किन्नरों ने जमकर गालियां सुनाईं। जब कई यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वह उनसे झगड़ा करने को तैयार हो गए। इसको लेकर कई यात्रियों ने रेलवे से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यात्री से बोले-ज़्यादा बोलेगा तो घर नहीं पहुंच पाएगा
महाकौशल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे साहिल गुप्ता ने ट्रेनों में किन्नरों की जबरन वसूली को लेकर एक्स पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ट्रेन के कोच में किन्नरों के गैंग लोगों से जबरन वसूली कर रहा है। नहीं देने पर गालियां और धमकी दी जा रही है। उन्होंने रेल अधिकारियों से यात्रियों की सुरक्षा करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि किन्नरों के गैंग पैसे नहीं देने और विरोध करने वालों को ट्रेन से फेक देने की धमकी दे रहे हैं।
रेलवे और आरपीएफ पर फूटा यात्रियों का गुस्सा
बता दें कि पैसे न देने पर किन्नरों द्वारा कई यात्रियों से मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसमें किन्नरों ने पैसे न देने पर यात्रियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इतना नहीं कई मामलों में तो उन्होंने महिलाओं यात्रियों को भी नहीं छोड़ा। ऐसे में किन्नरों के सामने यात्री बेबस नजर आए। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।
आरपीएफ ने तलाश, फरार हो गए किन्नर
शिकायत के बाद झांसी मंडल के रेल सुरक्षा बल के जवानों महाकौशल एक्सप्रेस निवाड़ी स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया। हालांकि यात्रियों को धमका रहे किन्नर हाथ नहीं आए। वहीं, आरपीएफ की स्टेशन पोस्ट के प्रभारी विजेंदर सिंह ने कहा कि ट्रेनों के उगाही करने वाले ऐसे गैंग के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। इसके लिए ट्रेनों को भी चिन्हित कर लिया गया है।