झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में युवक का मर्डर, सामने आई हैरान करने वाली वजह | murder in bundelkhand university | News 4 Social

1
झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में युवक का मर्डर, सामने आई हैरान करने वाली वजह | murder in bundelkhand university | News 4 Social


झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में युवक का मर्डर, सामने आई हैरान करने वाली वजह | murder in bundelkhand university | News 4 Social

मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी दो बहनें अपने पतियों के साथ बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में ग्राउंड की चारदीवारी बना रही हैं। वे ग्राउंड पर ही झोपड़ी बनाकर रहती हैं। एक बहन ने बताया कि बुधवार रात को मैं अपने पति के साथ झोपड़ी के बाहर चबूतरे पर सो रही थी। रात करीब दो बजे एक युवक आया। वह नशे की हालत में था। आते ही उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और खींचने लगा। मैंने तुरंत पति को जगाया तो वह भागने लगा। तब पति ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और ले आया। इसके बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उसे रस्सी से ट्रैक्टर के पहिए में बांध दिया।

महिला का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के बाद हम लोग गार्डों के पास गए और उनको पूरे मामले की जानकारी दी। तब गार्ड आ गए और उन्होंने भी मारपीट की। कहा कि इसे सुबह पुलिस के पास ले जाना। गुरुवार सुबह 5 बजे एक गार्ड आया, उसने भी मारपीट की। सुबह करीब 5:30 बजे युवक की मौत हो गई। तब हम लोग घबरा गए और गार्डों के पास गए। तब गार्डों ने हम लोगों को यूनिवर्सिटी चौकी में भेज दिया। वहां से पुलिस को लेकर मौके पर आए। पुलिस हमारे परिवार के 7 लोगों को पकड़कर थाने ले गई है।

दोनों बहनों का कहना है कि आरोपी कौन है और कहां का रहने वाला है। हम लोग कुछ नहीं जानते हैं। हमने तो पहली बार ही उसे देखा है। पुलिस ने गार्ड रामकिशोर की तहरीर पर भगवानदास, नेता, हीरालाल और अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है।

यूनिवर्सिटी चौकी के प्रभारी संदीप तोमर का कहना है कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर एक युवक की हत्या की गई। युवक चोरी की नीयत से आया था। तब लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है। गार्ड की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है