झलक दिखला जा: निशांत की परफॉर्मेंस से सुन्न पड़ गए करण जौहर, बताया किस घटिया दौर से हुआ है सामना

122
झलक दिखला जा: निशांत की परफॉर्मेंस से सुन्न पड़ गए करण जौहर, बताया किस घटिया दौर से हुआ है सामना

झलक दिखला जा: निशांत की परफॉर्मेंस से सुन्न पड़ गए करण जौहर, बताया किस घटिया दौर से हुआ है सामना

‘झलक दिखला जा’ इंडियन टेलीविजन का काफी बड़ा शो है। इसमें हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं कि जजेस के पैरोंं तले जमीन घिसक जाती है। कई कंटेस्टेंट तो ऐसे हैं कि उन्हें हर हफ्ते अच्छे रिमार्क मिलते हैं। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं निशांत भट्ट। हाल ही में निशांत भट्ट की परफॉर्मेंस देखकर करण जौहर सुन्न हो गए। वह फिलहाल डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ 10 को जज कर रहे हैं। निशांत की परफॉर्मेंस LGBTQIA+ समुदाय के लिए थी। अपने डांस से उन्होंने समाज में उनकी कठिनाइयों और गैर-स्वीकृति को दर्शाया। वीडियो प्रोमो में माधुरी दीक्षित और करण के रिएक्शन को दिखाया गया है।

वीडियो देख इमोशनल हुए सब
क्लिप में निशांत (Nishant Bhat) को लाल दुपट्टे को झुलाते और नाचते हुए खुशी से गले लगाते देखा जा सकता है। फिर, एक दरवाजा खुलता है और एक आवाज सुनाई देती है, ‘ये लड़का होकर भी लड़कियों के कपड़े पहन रहा है।’ अपनी परफॉर्मेंस के अंत में वो रोते हैं।


इससे मैं गुजर चुका हूं- करण जौहर
वीडियो में, माधुरी दीक्षित को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘LGBTQIA + कम्युनिटी को समाज एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं होता है।’ इसके बाद, करण भावुक हो जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं सुन्न हो गया था, क्योंकि मैं उन गालियों से गुजर चुका हूं।’

TV TRP Report: टॉप 10 से आउट हुआ ‘नागिन’, ‘अनुपमा’ का चार्म बरकरार, जानिए क्या है ‘बिग बॉस 16’ का हाल
पहले भी बोल चुके हैं करण

करण ने द इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के दौरान LGBTQIA+ समुदाय की कठिनाइयों के बारे में बात की है। उन्होंने धारा 377 के खत्म होने पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा, ‘मैं अभी उठा और मैं रोया। मैं समुदाय के लिए रोया। मैं इस तथ्य के लिए रोया कि वहां अंतत: स्वतंत्रता थी। हमारे महान देश के लिए एक प्यार और समान प्रेम था जिसने इसका समर्थन किया। यह एक ऐतिहासिक निर्णय था। मुझे बहुत खुशी है कि इसे आखिरकार कानूनी रूप से स्वीकार कर लिया गया है, कि आप बिना किसी कानूनी दबाव के जिसे आप चाहते हैं उससे प्यार कर सकते हैं।’

Karwa Chauth Mehndi: भारती, देबिना, राखी सावंत… करवा चौथ पर TV एक्ट्रेसेस ने लगाई पिया के नाम की मेहंदी
करण ने जब छोड़ा ट्विटर

हाल ही में, उन्होंने ट्वीट किया कि वह ट्विटर छोड़ रहे हैं और अपने जीवन में और अधिक पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बना रहे हैं। ‘झलक दिखला जा’ एक डांस रियलिटी शो है जिसे माधुरी, नोरा फतेही और करण जौहर जज कर रहे हैं। इसे मनीष पॉल होस्ट करते हैं। शो अभी अपने दसवें सीजन में है। यह कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे आता है।