ज्वलेरीशॉप से एक करोड़ लूटकांड में अंतरजिला गिरोह के छह लुटेरे धराए
h3>
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने शहर के मीरगंज स्थित रत्न मंदिर ज्वेलरीशॉप से दिनदहाड़े एक करोड़ लूटकांड में छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़े अंतरजिला लुटेरों में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के हरका कल्याण गांव निवासी व वर्तमान में मंबई नंदानी पवई गणेश मंदिर के समीप पवई प्लाजा हीरा निवासी जितेन्द्र शाही का पुत्र विवेक कुमार उर्फ कृष्णा, तेयाय ओपी के अतरूआ गांव निवासी हीरालाल उर्फ हीरो चौधरी का पुत्र लालबाबू चौधरी, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के सिंघिया घाट निवासी स्व. दिनेश साह का पुत्र छोटू कुमार उर्फ छोटू साह,समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के करक गांव निवासी राजेन्द्र रजक का पुत्र कन्हैया सिंह, दलसिंहसराय थाना के दलसिंहसराय वार्ड-पांच निवासी स्व. सूरज साह का पुत्र संतोष साह व तेघड़ा थाना के पकठौल गांव निवासी राजेन्द्र साह का पुत्र रंधीर साह का नाम शामिल है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से दो लोडेड देसी कट्टे, दो लोडेड देसी पिस्टल, सात गोलियां, नकद एक लाख तीन हजार 200 रुपये, लूट में प्रयुक्त आपाची बाइक व एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
एसपी के समक्ष लुटेरों ने रत्नमंदिर में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए राज्य के विभिन्न शहरों में लूटकांड के बारे में भी कई राज खोले हैं। एसपी ने कहा कि इसके साथ ही 21 दिसंबर को दिनदहाड़े रतनपुर ओपी क्षेत्र मीरगंज स्थित रत्नमंदिर ज्वेलरीशॉप से एक करोड़ लूटकांड का खुलासा हो गया है। वह शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। बताया कि इस लूटकांड का सरगना समस्तीपुर जिला का रविन्द्र सहनी है। वह अभी पुलिस की नजरों से फरार है। रविन्द्र समेत दुकान में घुसे में पांच में से दो लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छह टीम में ये अधिकारी थे शामिल
एसपी ने बताया कि रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान में पांच लुटेरों ने घुसकर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। लूट-पाट के दौरान दुकान के कर्मचारी मनीष कुमार के द्वारा लूट का विरोध करने पर उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। एसपी ने बताया कि घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार, तेघड़ा एसडीपीओ व बखरी एसडीपीओ के नेतृत्व में छह अलग-अलग टीम का गठन किया गया। इसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चांदनी सुमन, अंचल निरीक्षक सदर हिमांशु कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक बरौनी मदन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती, रतनपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार, एसटीएफ एसओजी तीन टीम व टाइगर मोबाईल लोहियानगर व नगर थाना को शामिल किया गया था।
एसपी ने बताया कि टीम के द्वारा लगातार सूचना, आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान स्थापित करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में नगर थाना के विष्णुपुर स्थित नौलखा मंदिर के लीची बगान के पास से लूट करने की नई योजना बनाते हुए लालबाबू चौधरी, कृष्णा उर्फ विवेक कुमार व छोटू कुमार उर्फ छोटू साह को दबोचा गया। इसके पास एक लोडेड देसी कट्टा, दो लोडेड देसी पिस्टल, चार गोलियां, 55 हजार रुपये नकद, एक किलोग्राम गांजा व एक सिगरेट के पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों के द्वारा रत्न मंदिर ज्वलेरी दुकान में लूटपाट करने की घटना में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया।
लालबाबू की निशानदेही पर तीन अन्य गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की गयी। उसकी निशानदेही पर लूट की घटना व षड्यंत्र में शामिल अपने अन्य साथी सह-अपराधियों में तेघड़ा थाना के पकठौल गंव से कन्हैया सिंह, दलसिंहसराय से संतोष साह व रणधीर साह को पकठौल गांव से दबोचा गया। इन लुटेरों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, तीन गोलियां, 48 हजार 200 रुपये नकद बरामद किये गये। साथ ही, रणधीर साह के घर की तलाशी के क्रम में लूट की घटना में प्रयुक्त उजले रंग की अपाची बाइक भी बरामद की गयी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने शहर के मीरगंज स्थित रत्न मंदिर ज्वेलरीशॉप से दिनदहाड़े एक करोड़ लूटकांड में छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़े अंतरजिला लुटेरों में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के हरका कल्याण गांव निवासी व वर्तमान में मंबई नंदानी पवई गणेश मंदिर के समीप पवई प्लाजा हीरा निवासी जितेन्द्र शाही का पुत्र विवेक कुमार उर्फ कृष्णा, तेयाय ओपी के अतरूआ गांव निवासी हीरालाल उर्फ हीरो चौधरी का पुत्र लालबाबू चौधरी, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के सिंघिया घाट निवासी स्व. दिनेश साह का पुत्र छोटू कुमार उर्फ छोटू साह,समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के करक गांव निवासी राजेन्द्र रजक का पुत्र कन्हैया सिंह, दलसिंहसराय थाना के दलसिंहसराय वार्ड-पांच निवासी स्व. सूरज साह का पुत्र संतोष साह व तेघड़ा थाना के पकठौल गांव निवासी राजेन्द्र साह का पुत्र रंधीर साह का नाम शामिल है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से दो लोडेड देसी कट्टे, दो लोडेड देसी पिस्टल, सात गोलियां, नकद एक लाख तीन हजार 200 रुपये, लूट में प्रयुक्त आपाची बाइक व एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
एसपी के समक्ष लुटेरों ने रत्नमंदिर में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए राज्य के विभिन्न शहरों में लूटकांड के बारे में भी कई राज खोले हैं। एसपी ने कहा कि इसके साथ ही 21 दिसंबर को दिनदहाड़े रतनपुर ओपी क्षेत्र मीरगंज स्थित रत्नमंदिर ज्वेलरीशॉप से एक करोड़ लूटकांड का खुलासा हो गया है। वह शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। बताया कि इस लूटकांड का सरगना समस्तीपुर जिला का रविन्द्र सहनी है। वह अभी पुलिस की नजरों से फरार है। रविन्द्र समेत दुकान में घुसे में पांच में से दो लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छह टीम में ये अधिकारी थे शामिल
एसपी ने बताया कि रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान में पांच लुटेरों ने घुसकर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। लूट-पाट के दौरान दुकान के कर्मचारी मनीष कुमार के द्वारा लूट का विरोध करने पर उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। एसपी ने बताया कि घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार, तेघड़ा एसडीपीओ व बखरी एसडीपीओ के नेतृत्व में छह अलग-अलग टीम का गठन किया गया। इसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चांदनी सुमन, अंचल निरीक्षक सदर हिमांशु कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक बरौनी मदन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती, रतनपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार, एसटीएफ एसओजी तीन टीम व टाइगर मोबाईल लोहियानगर व नगर थाना को शामिल किया गया था।
एसपी ने बताया कि टीम के द्वारा लगातार सूचना, आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान स्थापित करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में नगर थाना के विष्णुपुर स्थित नौलखा मंदिर के लीची बगान के पास से लूट करने की नई योजना बनाते हुए लालबाबू चौधरी, कृष्णा उर्फ विवेक कुमार व छोटू कुमार उर्फ छोटू साह को दबोचा गया। इसके पास एक लोडेड देसी कट्टा, दो लोडेड देसी पिस्टल, चार गोलियां, 55 हजार रुपये नकद, एक किलोग्राम गांजा व एक सिगरेट के पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों के द्वारा रत्न मंदिर ज्वलेरी दुकान में लूटपाट करने की घटना में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया।
लालबाबू की निशानदेही पर तीन अन्य गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की गयी। उसकी निशानदेही पर लूट की घटना व षड्यंत्र में शामिल अपने अन्य साथी सह-अपराधियों में तेघड़ा थाना के पकठौल गंव से कन्हैया सिंह, दलसिंहसराय से संतोष साह व रणधीर साह को पकठौल गांव से दबोचा गया। इन लुटेरों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, तीन गोलियां, 48 हजार 200 रुपये नकद बरामद किये गये। साथ ही, रणधीर साह के घर की तलाशी के क्रम में लूट की घटना में प्रयुक्त उजले रंग की अपाची बाइक भी बरामद की गयी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।