जोधपुर में CI के भाई हत्या में शामिल 3 गिरफ्तार: दस्त लगी तो एक ही जगह पर रुके थे तीनों आरोपी; जमीनी विवाद में गोली मारी थी – Jodhpur News

4
जोधपुर में CI के भाई हत्या में शामिल 3 गिरफ्तार:  दस्त लगी तो एक ही जगह पर रुके थे तीनों आरोपी; जमीनी विवाद में गोली मारी थी – Jodhpur News
Advertising
Advertising

जोधपुर में CI के भाई हत्या में शामिल 3 गिरफ्तार: दस्त लगी तो एक ही जगह पर रुके थे तीनों आरोपी; जमीनी विवाद में गोली मारी थी – Jodhpur News

CI के छोटे भाई को गोली मारने वाले आरोपियों को जोधपुर की रेंज पुलिस ने पकड़ा है। जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद के चलते युवक फायरिंग पर की गई थी। होटल पर बैठे आरोपियों ने युवक के सीने में गोली मारी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Advertising

.

आरोपी अलग-अलग ठिकानों पर फरारी काट रहे थे। इस दौरान एक बदमाश को दस्त लगी तो अपने सुरक्षित ठिकाने पर रात गुजारने रुक गए। पुलिस को इनपुट मिला और तीनों को गिरफ्तार कर देचू पुलिस को सौंपा गया है।

Advertising

तस्वीर, उस वक्त की है जब पुलिस ने लूणी इलाके से तीनों आरोपियों को एक मकान से पकड़ा।

पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- घटना जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे (राजमार्ग 125) 11 फरवरी मंगलवार-बुधवार की रात 2 बजे की थी। देचू थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी झुंझार सिंह (35) पुत्र भेरू सिंह राजपूत की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में 3 आरोपियों भंवर सिंह उर्फ राजू सिंह 32, अभय सिंह (30) उदय सिंह (24) को लूणी से पकड़ा है।

Advertising

मामले में झुंझार के बहनोई नाथू सिंह ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में देचू निवासी अभय सिंह, यशपाल सिंह, अर्जुन सिंह और बालेसर थाना क्षेत्र के खुडियाला गांव के दीपावतों की ढाणी निवासी राजू सिंह और उदय सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।

11 फरवरी की रात इसी जगह पर झुंझार सिंह को गोली मारी गई थी।

दस्त लगे तो एक ही जगह रुके थे तीनों

Advertising

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- मर्डर के बाद आरोपी फरारी काटने के लिए अलग-अलग ठिकानों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी भागने के लिए लूणी क्षेत्र से निकल रहे थे। इस दौरान एक को दस्त लग गई। इस पर सुरक्षित ठिकाना तलाशने के लिए अपने एक साथी के ठिकाने पर रुके थे। इसको लेकर टीम को इनपुट मिला था।

मौके पर पुलिस ने छानबीन की थी, वहीं झुंझार सिंह को देचू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी।

मकान पर दबिश देकर पकड़ा

रेंज आईजी ने बताया- आरोपियों ने घटना के बाद अपना फोन बंद कर दिया था। इससे उनकी लोकेशन मिलने में परेशानी आ रही थी। लेकिन, आरोपी जिन लोगों से संपर्क में थे पुलिस ने उन लोगों के नंबरों को ट्रेस कर रखा था। इसी दौरान नामजद 3 आरोपियों की लोकेशन एक ही जगह आई। ऐसे में, गुरुवार की सुबह एक मकान पर दबिश देकर तीनों को पकड़ा। बता दें कि झुंझार सिंह का बड़ा भाई पाली में CI के पद पर तैनात है।

जोधपुर फायरिंग के जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर चली गोलियां, 1 की मौत:भूखंड और रास्ते के विवाद में 2 गुटों में हुआ था झगड़ा

फलोदी जिले के देचू में जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर 2 गुटों में गोलियां चली। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार शाम को इन दोनों गुटों के बीच झगड़ा भी हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। (पढ़ें पूरी खबर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising