जोधपुर में संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई: लापरवाही बरतने पर विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस, एसीईओ सौंपी जांच – Jodhpur News

1
जोधपुर में संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई:  लापरवाही बरतने पर विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस, एसीईओ सौंपी जांच – Jodhpur News
Advertising
Advertising

जोधपुर में संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई: लापरवाही बरतने पर विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस, एसीईओ सौंपी जांच – Jodhpur News

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह व फलौदी जिला कलक्टर एचएल अटल द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति फलौदी में जिलास्तरीय जनसुनवाई की गई। इसमें आमजन की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertising

.

मामलों की निपटाने के आदेश दिए

Advertising

जनसुनवाई में नरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार, बरसाती नाले को सही करवाने, पेंशन दिलवाने,पानी, बिजली, तारबंदी,राजस्व, पट्टा दिलवाने, कटाण रास्ता खुलवाने, सड़क दुरुस्तीरकण सहित विभिन्न विभागों के 58 परिवाद प्राप्त हुए। सभी प्रकरणों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट लेते हुए त्वरित प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही प्रकरणों का निस्तारण रिपोर्ट कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। बिजली व पानी से संबंधित शिकायतों पर उन्होंने विद्युत व जलदाय विभाग के अधिकारियों को ऐसे प्रकरणों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में जलदाय विभाग के अधिकारियों को टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई करते विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी।

Advertising

गलत खाते में गई पेंशन, सही करवाया

जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादी द्वारा पेंशन गलत खाते में जाने के शिकायत की गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संभागीय आयुक्त ने त्वरित परिवादी का सही खाता जुड़वाया। साथ ही परिवादी के लंबित पेंशन बिलों को भी पेंशन कोषागार कार्यालय जयपुर भिजवाया गया। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी व कोषाधिकारी को प्रकरण की प्रभावी निगरानी रखते जयपुर समन्वय करने व जल्द पेंशन जारी करवाने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्मिक की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अधिक से अधिक संख्या में निपटारे का प्रयास

Advertising

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि जितने परिवाद प्राप्त होते हैं। उनका अधिक से अधिक संख्या में उनका न केवल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और अधिक से अधिक परिवादियों को मौके पर ही राहत प्रदान की जाए ताकि परिवादियों को विभिन्न स्तरों पर जाना नहीं पडें। जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण,उपखंड अधिकारी सुनील पंवार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising