जोधपुर में श्रीमाली ब्राह्मण समाज की 75 प्रतिभाओं का सम्मान: महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती बोले- यही प्रतिभाएं उच्च पदों तक पहुंचेंगी – Jodhpur News h3>
जोधपुर एम्स के सामने गली नंबर 11 में स्थित आरोग्य भवन में श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज शिक्षा एवं चिकित्सा संस्था द्वारा समाज की लगभग 75 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज के
.
समारोह का शुभारंभ महामंडलेश्वर द्वारा मां महालक्ष्मी एवं भगवान राधाकृष्ण के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर और मंगलाचरण के साथ हुआ। मंच पर महामंडलेश्वर के अलावा समाजसेवी उदयभाई व्यास, हाईकोर्ट जॉइंट रजिस्ट्रार संजय बोहरा, डॉ. राकेश व्यास, भूपेन्द्र श्रीमाली, मोतीलाल व्यास और सुरेन्द्र दवे (आयकर) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सम्मानित
सत्र 2024-2025 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले श्रीमाली ब्राह्मण समाज के 75 विद्यार्थियों को मोतियों की माला पहनाकर, सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी उदयन भाई व्यास (मुंबई) की ओर से सभी प्रतिभाओं को बैग भेंट किए गए। सम्मानित विद्यार्थी जोधपुर, पाली, सोजत, जालोर, सिरोही, भीनमाल, बालोतरा, बाड़मेर, समदड़ी, जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, दिल्ली, मुंबई आदि क्षेत्रों से कार्यक्रम में शामिल हुए।
अतिथियों का अभिनंदन
समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज का चिरंजीलाल दवे (पूर्व अध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था, पुष्कर), ओमप्रकाश व्यास, कांतिलाल ओझा, राजकुमारी दवे, दुष्यन्त जोशी, वेणु जोशी, मंजू जोशी, मुकेश दवे (एयरफोर्स), योगेश त्रिवेदी, अर्जुन जोशी, रवि श्रीमाली, विनोद शर्मा, एडवोकेट महेश ओझा, नरेन्द्र लाल त्रिवेदी, विक्रांत दवे सहित आरोग्य भवन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने साफा पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
समारोह में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
महामंडलेश्वर बोले- समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत
महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान समारोह समाज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भविष्य में यही प्रतिभाएं उच्च पदों तक पहुंचकर समाज का नाम रोशन करेंगी। संयोजक चिरंजीलाल दवे ने बताया कि आरोग्य भवन बहुउपयोगी भवन के रूप में स्थापित हो चुका है और शीघ्र ही जोधपुर में शिक्षा भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। भूपेंद्र श्रीमाली ने भी शिक्षा भवन की उपयोगिता पर बल दिया।
समाज के गणमान्यजन की भी रही उपस्थिति
समारोह में विधुशेखर दवे (अध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था, पुष्कर), सुरेंद्र त्रिवेदी (अध्यक्ष, श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास, सोजत सिटी), कमल ठाकुर, राजेन्द्र ओझा, घनश्याम द्विवेदी, एस.आर. व्यास, सुनील त्रिवेदी, डॉ. अश्विनी श्रीमाली, प्रकाश शर्मा, नरेश व्यास, पूर्णेंदु दवे, अशोक व्यास समेत समाज के अनेक गणमान्य बंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। मंच संचालक चंद्रशेखर दवे का भी साफा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।