जॉब मेला में 6 हजार युवाओं ने दिया साक्षात्कार, 4195 पदों पर हुआ चयन h3>
जॉब मेला में 6 हजार युवाओं ने दिया साक्षात्कार, 4195 पदों पर हुआ चयन
केके यूनिवर्सिटी में 36 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया साक्षात्कार
9 सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भी 112 का हुआ चयन
केन्द्रीय शिक्षा विभाग की देखरेख में लगा रोजगार मेला
फोटो :
केके : बिहारशरीफ नेपुरा बेरौटी केके विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को रोजगार मेला में अगुआई करते मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के अधिकारी के चंद्रमौली, कुलपति डॉ. वी. नारायणा, प्रो चांसलर ऋषि रवि, प्रो वाइस चांसलर रूमकी बंधोपाध्याय, निर्देशक कुमार सरोज व अन्य।
बिहारशरीफ, निज संवाददाता।
बिहारशरीफ नेपुरा बेरौटी केके विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को रोजगार मेला लगा। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के अधिकारी के चंद्रमौली, कुलपति डॉ. वी. नारायणा, प्रो चांसलर ऋषि रवि, प्रो वाइस चांसलर रूमकी बंधोपाध्याय, निर्देशक कुमार सरोज की देखरेख में इस मेला में 36 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छह हजार युवाओं का साक्षात्कार हुआ। इनमें से चार हजार 195 युवाओं का कंपनियों ने चयन किया। इसमें नौ सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भी 112 युवाओं का चयन हुआ।
श्री चंद्रमौली ने कहा कि हमारा प्रयास प्रशिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार से जोड़ने का रहता है। इसके लिए इस तरह के आयोजन बहुत फायदेमंद होते हैं। साक्षात्कार के लिए युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ता है। वहीं कंपनी प्रतिनिधि अपनी आवश्यकता के अनुसार योग्य युवाओं का आसानी से चयन कर लेते हैं। बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, केके यूनिवर्सिटी, नेशनल अप्रेंटशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत संयुक्त रूप से जॉब मेला लगाया गया।
उन्होंने कहा पास आउट होने के बाद बच्चों को रोजगार की तलाश रहती है। कंपनी को भी बेहतर कर्मचारी की तलाश होती है। जॉब फेयर में दोनों की ही आवश्यकता पूरी होती है। इस मेला में नालंदा के बाहर से भी सैकड़ों युवा साक्षात्कार के लिए आए थे। युवाओं में एक अलग उत्साह दिखा। चयनित युवाओं के चेहरे पर खुशी थी। प्रो चांसलर ऋषि रवि ने कहा कि हमारा प्रयास प्रशिक्षण व पढ़ाई पूरी होने के बाद युवाओं को रोजगार से जोड़ने का रहता है। कैंपस सेलेक्शन होने से कई बार यहां अध्ययनरत छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाती है।
जॉब मेले में इन कंपनियों ने 4195 युवाओं का किया चयन :
भवन निर्माण विभाग, बीएसएनएल बिहार, साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, एनटीपीसी, बीएसएनएल पटना, कृष्ण मारुति लिमिटेड, सब्रोस, जस्ट डायल, जाया हिंद, लुमैक्स, टीवीएस, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट्स एंड फॉर्गिनिग्स प्राइवेट लिमिटेड, केपी रिलायबल, बजाज, पपाप, आनंद, सोना बीएलडब्ल्यू, ईसीएस, सुजुकी, विप्रो, व्हील्स इंडिया लिमिटेड, स्काइप्रो, वेबटेक, पथ निर्माण विभाग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, रेडिकल माइंड, टीम लीज, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, एन एडवांस वाल्व्स, सहसरा, अल्ट्राटेक सीमेंट व वीवीडीएन टेक्नोलॉजी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
जॉब मेला में 6 हजार युवाओं ने दिया साक्षात्कार, 4195 पदों पर हुआ चयन
केके यूनिवर्सिटी में 36 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया साक्षात्कार
9 सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भी 112 का हुआ चयन
केन्द्रीय शिक्षा विभाग की देखरेख में लगा रोजगार मेला
फोटो :
केके : बिहारशरीफ नेपुरा बेरौटी केके विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को रोजगार मेला में अगुआई करते मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के अधिकारी के चंद्रमौली, कुलपति डॉ. वी. नारायणा, प्रो चांसलर ऋषि रवि, प्रो वाइस चांसलर रूमकी बंधोपाध्याय, निर्देशक कुमार सरोज व अन्य।
बिहारशरीफ, निज संवाददाता।
बिहारशरीफ नेपुरा बेरौटी केके विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को रोजगार मेला लगा। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के अधिकारी के चंद्रमौली, कुलपति डॉ. वी. नारायणा, प्रो चांसलर ऋषि रवि, प्रो वाइस चांसलर रूमकी बंधोपाध्याय, निर्देशक कुमार सरोज की देखरेख में इस मेला में 36 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छह हजार युवाओं का साक्षात्कार हुआ। इनमें से चार हजार 195 युवाओं का कंपनियों ने चयन किया। इसमें नौ सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भी 112 युवाओं का चयन हुआ।
श्री चंद्रमौली ने कहा कि हमारा प्रयास प्रशिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार से जोड़ने का रहता है। इसके लिए इस तरह के आयोजन बहुत फायदेमंद होते हैं। साक्षात्कार के लिए युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ता है। वहीं कंपनी प्रतिनिधि अपनी आवश्यकता के अनुसार योग्य युवाओं का आसानी से चयन कर लेते हैं। बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, केके यूनिवर्सिटी, नेशनल अप्रेंटशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत संयुक्त रूप से जॉब मेला लगाया गया।
उन्होंने कहा पास आउट होने के बाद बच्चों को रोजगार की तलाश रहती है। कंपनी को भी बेहतर कर्मचारी की तलाश होती है। जॉब फेयर में दोनों की ही आवश्यकता पूरी होती है। इस मेला में नालंदा के बाहर से भी सैकड़ों युवा साक्षात्कार के लिए आए थे। युवाओं में एक अलग उत्साह दिखा। चयनित युवाओं के चेहरे पर खुशी थी। प्रो चांसलर ऋषि रवि ने कहा कि हमारा प्रयास प्रशिक्षण व पढ़ाई पूरी होने के बाद युवाओं को रोजगार से जोड़ने का रहता है। कैंपस सेलेक्शन होने से कई बार यहां अध्ययनरत छात्रों को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाती है।
जॉब मेले में इन कंपनियों ने 4195 युवाओं का किया चयन :
भवन निर्माण विभाग, बीएसएनएल बिहार, साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, एनटीपीसी, बीएसएनएल पटना, कृष्ण मारुति लिमिटेड, सब्रोस, जस्ट डायल, जाया हिंद, लुमैक्स, टीवीएस, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट्स एंड फॉर्गिनिग्स प्राइवेट लिमिटेड, केपी रिलायबल, बजाज, पपाप, आनंद, सोना बीएलडब्ल्यू, ईसीएस, सुजुकी, विप्रो, व्हील्स इंडिया लिमिटेड, स्काइप्रो, वेबटेक, पथ निर्माण विभाग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, रेडिकल माइंड, टीम लीज, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, एन एडवांस वाल्व्स, सहसरा, अल्ट्राटेक सीमेंट व वीवीडीएन टेक्नोलॉजी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।