जैसलमेर में सैलानियों को परेशान करते 2 लपके गिरफ्तार: कमीशन के चक्कर में कर रहे थे पीछा, कोतवाली व सम पुलिस ने दबोचा – Jaisalmer News

3
जैसलमेर में सैलानियों को परेशान करते 2 लपके गिरफ्तार:  कमीशन के चक्कर में कर रहे थे पीछा, कोतवाली व सम पुलिस ने दबोचा – Jaisalmer News

जैसलमेर में सैलानियों को परेशान करते 2 लपके गिरफ्तार: कमीशन के चक्कर में कर रहे थे पीछा, कोतवाली व सम पुलिस ने दबोचा – Jaisalmer News

जैसलमेर। शहर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में लपका।

जैसलमेर पुलिस ने ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्रवाई करते हुए 2 लपकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लपके सैलानियों का पीछा कर उनको अपनी होटलों में ले जाने के लिए परेशान कर रहे थे। शहर कोतवाल प्रेमदान की टीम ने कार्रवाई करते हुए भाय खान, निवासी इसानियो का गा

.

वहीं सम थानाधिकारी सुरजाराम की टीम ने मुबीन खान, निवासी सगरो की बस्ती सम को गिरफ्तार किया। दोनों सैलानियों को होटल व रिसोर्ट में ले जाने के लिए परेशान कर रहे थे। दोनों को पकड़कर थाने लाया गया जहां पर्यटन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि पर्यटन सीजन के आगाज के साथ ही शहर में सैलानियों कि आवक शुरू हो गई है। ऐसे में कमीशन पर अपनी होटलों में ले जाने के लिए लपके भी सक्रिय हो गए हैं। जैसलमेर पुलिस इनको लेकर ऑपरेशन वेलकम अभियान चला रही है और लगातार लपकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

सम पुलिस की गिरफ्त में लपका।

एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने एक लपके को सैलानियों का पीछा कर उनको विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपनी होटलों में ला जाने के लिए परेशान करते देखा। पुलिस ने तुरंत ही युवक भाय खान, निवासी इसानियो का गांव हाबुर को पकड़ा। पकड़ने के दौरान जानकारी में आया कि ये लपका है और कमीशन के चक्कर में सैलानियों को होटलों में कमरे आदि दिलाता है। ऐसे में कई बार सैलानियों के साथ ठगी की घटना भी होती है।

वहीं सम थानाप्रभारी सुरजा राम ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने एक लपके को सैलानियों का पीछा कर उनको विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने रिसोर्ट में ला जाने के लिए परेशान करते देखा। पुलिस ने तुरंत ही युवक मुबीन खान, निवासी सगरो की बस्ती सम को गिरफ्तार किया। मुबीन खान कमीशन के चक्कर में सैलानियों को रिसोर्ट में टैंट आदि दिलाता है। ऐसे में कई बार सैलानियों के साथ ठगी की घटना भी होती है।

गौरतलब है कि जिले में पर्यटकों कि सुरक्षा को लेकर एसपी जैसलमेर के निर्देशन में ऑपरेशन वेलकम अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एसपी सुधीर चौधरी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, सम एवं प्रभारी डीएसटी भीमराव को विशेष दिशा निर्देश दिए जाकर लपकों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई करके सैलानियों को परेशान करने वाले लपकों को पकड़ती है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News