जैसलमेर कलेक्टर के खिलाफ आरएएस एसोसिएशन ने खोला मोर्चा: सीएम को लिखा- कलेक्टर का बर्ताव अशोभनीय, नहीं हटाया तो हड़ताल पर जाएंगे आरएएस – Jaipur News h3>
आरएएस अफसरों के साथ खराब बर्ताव को लेकर जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह के खिलाफ आरएएस एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। आरएएस एसोसिएशन ने सीएम भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखकर जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह को पद से हटाने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग क
.
आरएएस एसोसिएशन ने सीएम को लिखी चिट्ठी में जैसलमेर कलेक्टर पर आरएएस अफसरों के साथ अशोभनीय व्यवहार करने और नियमों के खिलाफ जाकर काम का दबाव बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पोकरण एसडीओ रहे प्रभजोत सिंह गिल ने 2 मामलों में कलेक्टर पर सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और सोलर कंपनी का फेवर लेने के आरोप लगाए थे। एसोसिएशन ने प्रभजोत सिंह गिल का डीओपी को लिखा लेटर भी साथ लगाया है।
जैसलमेर कलेक्टर ने SDM को चैंबर में सोलर कंपनी का फेवर करने को कहा आरएएस एसोसिएशन ने सीएम को लिखी चिट्ठी में लिखा है- प्रभजोत सिंह गिल को 8 मई को मूंडवा (नागौर) SDM के पद पर पोस्टिंग दी गई है, इससे पहले वो पोकरण SDM के पद पर काम कर रहे थे। जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह का रवैया प्रभजोत सिंह गिल के खिलाफ शुरू से ही नकारात्मक रहा है। 27 अप्रैल को कलेक्टर ने फोन करके गिल को जैसलमेर बुलाया। कलेक्टर ने अपने चैंबर में गिल पर दबाव बनाते हुए 2 मामलों में विशेष तौर पर फेवर लेते हुए फैसला करने को कहा। कलेक्टर सिंह ने गिल से सूदखोर कंपनी मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को कहा। गिल ने इसे लेकर चिट्ठी भी लिखी है।
सूदखोर कंपनी मालिक को बचाने का दबाव बनाया, मजिस्ट्रेट पावर छीनने की धमकी कलेक्टर ने कहा कि सूदखोर एन.एस. फाइनेंस के मालिक देवेन्द्र सिंह के खिलाफ प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जाए। दूसरा मामला अप्रावा कंपनी से जुड़ा था, जिसकी तरफ से सांकड़ा क्षेत्र में सोलर टावर लगाए जा रहे है। कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में सनावड़ा मामले की तरह कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। यदि सनावड़ा मामले की तरह रिपोर्ट बनाकर भेजी तो गिल की मजिस्ट्रेट पावर छीन ली जाएगी।
कलेक्टर को इस तरह टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं एसोसिएशन ने लिखा है- इसी तरह अक्टूबर, 2024 की आरओ बैठक में कलेक्टर ने गिल के किए गए राजस्व फैसलों के खिलाफ ट्रांसफर एप्लिकेशन लगने पर उन्हें कहा कि इसका मतलब तुम जज बनने लायक नहीं हो। एसोसिएशन ने चिट्ठी में लिखा कि ट्रांसफर एप्लिकेशन लगाना पक्षकारों का अधिकार है और यह एक न्यायिक प्रक्रिया है, लेकिन एसडीएम गिल के ज्यूडिशियल कैपेसिटी में किए गए फैसलों के खिलाफ टिप्पणी करने का कलेक्टर को कोई अधिकार नहीं है।
आरएएस एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा गया लेटर।
जैसलमेर कलेक्टर ने RAS मुकेश मीणा के साथ किया था अभद्र व्यवहार इससे पहले भी कलेक्टर प्रताप सिंह ने नाचना में पोस्टेड उपनिवेश उपायुक्त मुकेश कुमार मीना-II के साथ 3 अप्रैल को कलेक्टर सभागार में एक बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार किया था। कलेक्टर ने मुकेश मीणा से कहा- “तुम्हे किसने आरएएस अधिकारी बना दिया, तुम आरएएस लायक नहीं हो, इसके अलावा भी कई अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया गया। इस मामले में भी आरएस एसोसिएशन ने चिट्ठी लिखकर कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
फील्ड में काम करने वाले अफसरों के साथ ऐसा व्यवहार अशोभनीय आरएसस एसोसिएशन ने अपनी चिट्ठी में सीएम को लिखा है- फील्ड में काम कर रहे अफसरों के के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना पूरी तरह अशोभनीय है। ऐसी परिस्थितियों में फील्ड में सरकारी काम करना बहुत ही कठिन हो जाता है।
एसोसिएशन की चेतावनी- कार्रवाई नहीं तो हड़ताल पर जाएंगे एसोसिएशन ने जैसलमेर कलेक्टर को पद से हटाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। एसोसिएशन ने जैसलमेर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने लिखा है- राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद यह कदापि नहीं चाहती की वर्तमान समय में देश में चल रहे इस युद्धपूर्ण माहौल में राजकार्य का विरोध किया जाए, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने, आत्मसम्मान को बचाने के लिए न चाहते हुए भी आरएएस एसोसिएशन को कार्य बहिष्कार के लिए विवश होना पड़ेगा।