जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट में गस एटकिंसन का कहर, डेब्यू टेस्ट में मचाया कोहराम; इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 68 रन आगे

4
जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट में गस एटकिंसन का कहर, डेब्यू टेस्ट में मचाया कोहराम; इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 68 रन आगे
Advertising
Advertising


जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट में गस एटकिंसन का कहर, डेब्यू टेस्ट में मचाया कोहराम; इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 68 रन आगे

ऐप पर पढ़ें

Advertising

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। यह मैच इंग्लैंड के लीजेंड गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच होने वाला है क्योंकि 30 जुलाई को 42 साल के होने वाले एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 701 विकेट लेने वाले एंडरसन के आखिरी मैच को डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने यादगार बनाने की कोशिश की। टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली ही पारी में इस तेज गेंदबाज ने 7 विकेट चटकाकर कोहराम मचाया। यह इंग्लैंड के लिए डेब्यू पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। गस एटकिंसन की इस कातिलाना गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड वेस्टइंडीज को पहली पारी में 121 रनों पर समेटने में कामयाब रहा।

भारत ने जिम्बाब्वे में लहराया तिरंगा, T20I में 150 जीत दर्ज करने वाली बनी पहली टीम

Advertising

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओवरकास्ट कंडीशन का जमकर फायदा उठाया। जेंम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी का आगाज किया, मगर जैसे ही गस एटकिंसन की एंट्री हुई तो वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। गस एटकिंसन ने 12 ओवर में 45 रन खर्च कर 7 विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर डाले। वहीं जेम्स अंडरसन, क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 सफलताएं मिली। इंग्लैंड की इस कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।

IND vs ZIM: हिट करना आसान…क्या 200 का आंकड़ा नहीं छूने पर टेंशन में थे शुभमन गिल? कप्तान ने खुद किया खुलासा

इंग्लैंड के लिए डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Advertising

7/37 – जॉन फेरिस बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 1892

7/43 – डोमिनिक कॉर्क बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 1995

7/45 – गस एटकिंसन बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 2024*

7/46 – जॉन लीवर बनाम भारत, दिल्ली, 1976

7/49 – एलेक बेडसर बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1946

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने हार के बावजूद भारत के खिलाफ बनाया धांसू रिकॉर्ड, मायर्स और मडांडे ने जमकर कूटा

मेहमानों को 121 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 40 ओवर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बोर्ड पर लगाए। जैक क्रॉली शतक से चूक गए, वह 76 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट के साथ हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने दो तो जेसन होल्डर ने अभी तक 1 विकेट चटकाई है। दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम दबाव में होगी।

Advertising

 



Source link

Advertising