जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ले से बाद गेंद से कहर, भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को पीटा

2
जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ले से बाद गेंद से कहर, भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को पीटा
Advertising
Advertising


जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ले से बाद गेंद से कहर, भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को पीटा

मीरपुर:जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के अर्धशतक और फिर खतरनाक बॉलिंग की वजह से भारतीय टीम (India Women Cricket Team) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे जीत लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट ने पहले बैटिंग करते हुए इस मुकाबले में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। जेमिमा ने 78 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की पारी सिर्फ 120 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया ने मुकाबले को 108 रनों से अपने नाम किया। गेंदबाजी में भी जेमिमा ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। एक ही मैच में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलने के साथ ही अपना बेस्ट स्पेल भी डाला। भारत की इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

हरमनप्रीत और जेमिमा ने संभाली पारी

टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 58 गेंद में 36 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम 68 रन तक तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। जेमिमा (86)और हरनमप्रीत (52) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 91 गेंद में 73 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे अंतरराष्ट्रीय पारी खेलने वाली जेमिका ने हरलीन देओल (25) के साथ भी 55 रन की साझेदारी की।

Advertising

हरमनप्रीत के बाएं हाथ में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होने पर हरलीन क्रीज पर उतरी थी। भारत जेमिमा की आक्रामक पारी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में धीमी शुरुआत से उबरने में सफल रहा। जेमिमा ने 78 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे। हरमनप्रीत पारी के अंतिम ओवरों में मैदान पर उतरीं और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। हरमनप्रीत ने 88 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े।

Advertising

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश के गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के सामने रन बनाने में परेशानी हुई। मारूफा अख्तर ने पारी के पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (07) को बोल्ड किया जबकि यस्तिका भाटिया (15) रन आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला।

बांग्लादेश की बैटिंग रही फेल

बांग्लादेश की बैटिंग इस मुकाबले में पूरी तरह फेल रही। टीम के लिए सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाईं। दीप्ति शर्मा ने चौथे ओवर में टीम को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में दूसरी सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून (12) भी आउट हो गईं। फारगना हक ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 47 रनों का योगदान दिया। 104 के स्कोर पर बांग्लादेश को हक के रूप में चौथा झटका लगा। फिर 14 रन बनाने में पूरी टीम ऑलआउट हो गई। जेमिमा ने 3 रन देकर भारत के लिए 4 विकेट लिए।

BANW vs INDW: बांग्लादेश महिला टीम ने रचा इतिहास, भारत को पहली बार वनडे में दी मात, 40 रन से जीता मैच



Source link

Advertising