जेपी नड्डा ने दिलीप जायसवाल को दिल्ली बुलाया, सुबह ही स्वागत समारोह में पटना आए थे नए बिहार अध्यक्ष

4
जेपी नड्डा ने दिलीप जायसवाल को दिल्ली बुलाया, सुबह ही स्वागत समारोह में पटना आए थे नए बिहार अध्यक्ष

जेपी नड्डा ने दिलीप जायसवाल को दिल्ली बुलाया, सुबह ही स्वागत समारोह में पटना आए थे नए बिहार अध्यक्ष

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से पटना लौटे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पटना में जोरदार स्वागत हुआ, और रोड शो निकला। खुली जीप में दिलीप जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा मौजूद रहे। इस रोड शो में बुलडोजर की भी झलक दिखी। जिससे फूल बरसाए गए। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत पार्टी पदाधिकारी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जिसके बाद जायसवाल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। 

दिलीप जायसवाल का रोड शो पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक निकला। पटना में कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया है। भव्य अभिनंदन समारोह में जायसवाल ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी आज इस मुकाम पर हैं। आप किसी भी पद पर हो, मुख्यमंत्री हों, उपमुख्यमंत्री हो, कुछ भी, ये सब पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते हैं। उन्होने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। पुराने और नये कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाया जायेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। और दो तिहाई सीटें जीतेगी। 

वहीं एक बार फिर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली रवाना होंगे। आज ही सबेरे दिल्ली से पटना आये थे। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार मसले पर बैठक होनी है। जिसमें जायसवाल भी शामिल होंगे। और कल शाम में दिल्ली से पटना लौटेंगे।

यह भी पढ़िए- पीएम मोदी से मिले दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

आपके बता दें इससे पहले कल यानी रविवार को दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसमें संगठन, आगामी चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की थी। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी। आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 25 जुलाई को दिल्ली से देर रात बीजेपी आलाकमान ने दिलीप जायसवाल को बिहार भाजपा अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। इससे पहले सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे, लेकिन एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा। अब बिहार बीजेपी की कमान दिलीप जायसवाल के हाथों में है। जिनकी अगुवाई में भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। 

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News