जेडीयू मीटिंग से एक दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे नीतीश, सिग्नल डिकोड करने में बीतेगा इंडिया गठबंधन का 48 घंटा h3>
ऐप पर पढ़ें
Advertising
जेडीयू के अंदर बदलाव की सुगबुगाहट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंच जाएंगे। शुक्रवार 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें भी तेज हैं। इसके अलावा नीतीश को INDIA गठबंधन का संयोजक न बनाए जाने से जेडीयू नेताओं की नाराजगी के बीच INDIA गठबंधन के अन्य दलों की भी इस बैठक पर नजर है। जेडीयू की महा-मीटिंग में कई अहम फैसले हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की बैठक से एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की मीटिंग से पहले गुरुवार को जेडीयू पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। अब नीतीश कुमार की एक दिन पहले दिल्ली जाकर जेडीयू नेताओं के साथ बैठक करने की रणनीति के संकेतों को लेकर कई तरह की चर्चा है।
Advertising
ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें
बिहार के सियासी गलियारों में ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार, ललन सिंह की आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से करीबी के चलते नाराज हैं। 29 दिसंबर की बैठक में वे जेडीयू की कमान किसी और नेता को सौंप सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी खुद जेडीयू अध्यक्ष बनने की चर्चा है। हालांकि, पार्टी की ओर से लगातार इन अटकलों को खारिज किया जा रहा है। बीजेपी के सुशील मोदी ने भी दावा किया है कि ललन सिंह को नीतीश कुमार पद से हटाने वाले हैं।
INDIA गठबंधन की जेडीयू की बैठक पर नजर
पिछले दिनों दिल्ली में हुई INDIA गठबंधन की बैठक में पीएम कैंडिडेट के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर चर्चा हुई। इस बात से जेडीयू और आरजेडी के नेताओं की नाराजगी की खबरें हैं। जेडीयू के कई कार्यकर्ता और नेता भी नीतीश को संयोजक नहीं बनाने से नाखुश हैं। ऐसे में नीतीश का अगला कदम क्या होगा, इस पर 29 दिसंबर की बैठक में फैसला हो सकता है। इसलिए इस बैठक पर INDIA गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं की भी नजर टिकी हुई है। नीतीश के जेडीयू की महामीटिंग से एक दिन पहले ही दिल्ली जाकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की खबर से सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल आगामी 48 घंटे में क्या राजनीतिक घटनाक्रम होते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Advertising
ऐप पर पढ़ें
जेडीयू के अंदर बदलाव की सुगबुगाहट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंच जाएंगे। शुक्रवार 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें भी तेज हैं। इसके अलावा नीतीश को INDIA गठबंधन का संयोजक न बनाए जाने से जेडीयू नेताओं की नाराजगी के बीच INDIA गठबंधन के अन्य दलों की भी इस बैठक पर नजर है। जेडीयू की महा-मीटिंग में कई अहम फैसले हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की बैठक से एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की मीटिंग से पहले गुरुवार को जेडीयू पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। अब नीतीश कुमार की एक दिन पहले दिल्ली जाकर जेडीयू नेताओं के साथ बैठक करने की रणनीति के संकेतों को लेकर कई तरह की चर्चा है।
ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें
बिहार के सियासी गलियारों में ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार, ललन सिंह की आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से करीबी के चलते नाराज हैं। 29 दिसंबर की बैठक में वे जेडीयू की कमान किसी और नेता को सौंप सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी खुद जेडीयू अध्यक्ष बनने की चर्चा है। हालांकि, पार्टी की ओर से लगातार इन अटकलों को खारिज किया जा रहा है। बीजेपी के सुशील मोदी ने भी दावा किया है कि ललन सिंह को नीतीश कुमार पद से हटाने वाले हैं।
INDIA गठबंधन की जेडीयू की बैठक पर नजर
पिछले दिनों दिल्ली में हुई INDIA गठबंधन की बैठक में पीएम कैंडिडेट के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर चर्चा हुई। इस बात से जेडीयू और आरजेडी के नेताओं की नाराजगी की खबरें हैं। जेडीयू के कई कार्यकर्ता और नेता भी नीतीश को संयोजक नहीं बनाने से नाखुश हैं। ऐसे में नीतीश का अगला कदम क्या होगा, इस पर 29 दिसंबर की बैठक में फैसला हो सकता है। इसलिए इस बैठक पर INDIA गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं की भी नजर टिकी हुई है। नीतीश के जेडीयू की महामीटिंग से एक दिन पहले ही दिल्ली जाकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की खबर से सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल आगामी 48 घंटे में क्या राजनीतिक घटनाक्रम होते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।