जुआ के मैदान में अचानक पहुंची पुलिस: लग रही थी हार जीत की बाजी, पकड़े गए जुआरी | Police Bust High Stakes Gamblers Caught | News 4 Social

8
जुआ के मैदान में अचानक पहुंची पुलिस: लग रही थी हार जीत की बाजी, पकड़े गए जुआरी | Police Bust High Stakes Gamblers Caught | News 4 Social


जुआ के मैदान में अचानक पहुंची पुलिस: लग रही थी हार जीत की बाजी, पकड़े गए जुआरी | Police Bust High Stakes Gamblers Caught | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 11, 2023 03:33:18 pm

झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने दबिश देकर जुआरी गिरफ्तार किए हैं। सभी झाड़ियों के बीच में छिपकर जुआ खेल रहे थे।

Police Bust High Stakes Gamblers Caught

पूंछ पुलिस की गिरफ्त में जुआरी।

झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी नहर के किनारे झाड़ियों के बीच में ताश के पत्ते फेंक रहे थे। हार जीत की इस बाजी के बीच अचानक मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। और सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कुछ नगद कैश भी बरामद हुआ है।