जिस गेंदबाज के दम पर उछलता है पाकिस्तान उसकी तो गुरबाज ने लंका लगा दी, जमकर हुई कुटाई

4
जिस गेंदबाज के दम पर उछलता है पाकिस्तान उसकी तो गुरबाज ने लंका लगा दी, जमकर हुई कुटाई


जिस गेंदबाज के दम पर उछलता है पाकिस्तान उसकी तो गुरबाज ने लंका लगा दी, जमकर हुई कुटाई

हंबनटोटा: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानउल्ला गुरबाज ने तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों को दहला दिया। गुरबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 151 गेंद में 151 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए। गुरबाज ने अपनी बैटिंग में पाकिस्तान के हर गेंदबाज की पिटाई की लेकिन सबसे अधिक उन्होंने हारिस रउफ को धोया।

यह वही हारिस रउफ है जिसके दम पर पाकिस्तानी टीम एशिया कप और विश्व कप जीतने का दावा कर रही है, लेकिन गुरबाज ने एक ही पारी में हारिस का बुरा हाल कर दिया। रहमानल्ला गुरबाज ने हारिस के एक ओवर में चार चौके लगाकर पाकिस्तान को और गहरा जख्म दे दिया।

दरअसल पारी का 37 वां ओवर करने आए हारिस रउफ की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर गुरबाज ने लगातार चार चौके जड़ दिए। इसके अलावा ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर गुरबाज ने डबल लिए थे, जिसके कारण अफगानिस्तान ने हारिस के इस ओवर से कुल 18 रन बटोरे।

पाकिस्तानी गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का निर्णय लिया था। हालांकि अफगानिस्तान की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन धीरे-धीरे रहमानउल्ला गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने स्पीड पकड़ ली। इसके बाद दोनों ने मिलकर रन बटोरे। गुरबाज ने जहां ने 151 रन बनाए तो जादरान ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इस दौरान पाकिस्तान का हर गेंदबाज विकेट के लिए तरसता रहा। मैच में हारिस रउफ का तो ऐसा हाल रहा की कप्तान बाबर आजम ने उनसे पूरा ओवर भी नहीं कराया है। राउफ ने सिर्फ 7 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 48 रन दिए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर की गेंदबाजी की और 58 रन खर्च किए। शाहीन को दो विकेट हासिल हुए। उस्मान मीर सबसे महंगे रहे। उस्मान मीर ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 61 रन दिए और एक विकेट ले पाए। वहीं शादाब खान ने 10 ओवर में 53 रन खर्च किए। नसीम शाह ने भी 9 ओवर की गेंदबाजी में जिसमें उन्होंने 45 रन दिए।

इस तरह अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए गुरबाज और जादरान के बीच पहले विकेट लिए 227 रनों की साझेदारी हुई।

Asia cup: एशिया कप से पहले पाकिस्तान में डर का माहौल, राशिद लतीफ ने बताया टीम की बड़ी कमजोरी
navbharat times -AFG vs PAK: गुरबाज ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों को धज्जियां, शाहीन अफरीदी और हारिस राउस से हिसाब किया बराबर
navbharat times -World Cup 2023: नौ घंटे की नींद-योग और प्रोटीन, वर्ल्ड चैंपियन बनाएगी टीम इंडिया को आर्मी ट्रेनिंग!



Source link