जिसे नाजों से पाला, उसी बेटी को शादी से पहले पिता ने दे दी मौत, वजह बना ये वीडियो-देख – News4Social

0
जिसे नाजों से पाला, उसी बेटी को शादी से पहले पिता ने दे दी मौत, वजह बना ये वीडियो-देख – News4Social
Advertising
Advertising

जिसे नाजों से पाला, उसी बेटी को शादी से पहले पिता ने दे दी मौत, वजह बना ये वीडियो-देख – News4Social


पिता ने बेटी को गोलियों से भून डाला

मध्य प्रदेश: ग्वालियर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को उसकी शादी से चार दिन पहले सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला क्योंकि वह किसी और लड़के से प्यार करती थी और उसने पिता के पसंद के लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया था जो इंडियन नेवी में सार्जेंट था। पिता ने जिस बेटी को नाजों से पाला, जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 20 साल की उसी बेटी को उसकी शादी से चार दिन पहले  गोलियों से छलनी कर दिया। ऑनर किलिंग के इस मामले को सुनकर आपकी भी आंखें भर आएंगी।

Advertising

पुलिस ने दी ये जानकारी

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात गोला का मंदिर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन वह अपने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर तनु की अपने पिता से तीखी बहस हुई, जिसके बाद पिता और उसके चचेरे भाई ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद राहुल तो भाग गया, लेकिन तनु का पिता महेश सिंह गुर्जर मौके पर ही हथियार लहराता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertising

तनु ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा था

तनु ने दो दिन पहले अपना खुद का बनाया एक वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजा था और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। जिसमें उसने बताया था कि “वह 6 साल से किसी और के प्यार में है और परिवार वालों ने पहले तो एक ही समाज का होने के चलते उसी युवक से शादी के लिए हां कर दी थी लेकिन बाद में परिवार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। फिर उसे रोज मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी गई। फिर उसकी शादी कहीं और तय कर दी गई। अगर इस बीच उसे कुछ हुआ या उसकी जान चली जाती है तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार के लोग होंगे क्योंकि हर रोज उसे पर प्रेशर डाला जा रहा है कि वह उनकी ही मर्जी से वहां शादी कर ले जहां उन्होंने तय किया है।”

देखें वीडियो

पिता ने बेटी को गोलियों से किया छलनी

आदर्श नगर निवासी 20 साल की तनु गुर्जर 12वीं की छात्रा थी और उसका पिता महेश गुर्जर हाइवे पर ढाबा चलाता है। 18 जनवरी को तनु की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थीं। लेकिन मंगलवार की रात अचानक तनु का पिता गुस्से में तमतमाता हुआ भतीजा राहुल के साथ घर पहुंचा। जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह बेटी के कमरे में पहुंचा और कट्‌टे से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु वहीं ढेर हो गई है। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। पिता कट्‌टा लेकर और भतीजा राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था।

देखें शादी का कार्ड

शादी का छप गया था कार्ड

Image Source : INDIATV

Advertising

शादी का छप गया था कार्ड

तनु किसी और से शादी प्यार करती थी और अपने पिता की पसंद इंडियन नेवी के सार्जेंट से शादी नहीं करना चाहती थी, इसी को लेकर घर में विवाद हो रहा था।  फिलहाल पुलिस ने पिता और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फरार हुए भतीजे की तलाश शुरू कर दी है।

(ग्वालियर से भूपेन्द्र भदौरिया की रिपोर्ट)

Advertising

Latest Crime News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising